गुरु सिंह सभा संडे बाजार में पाठ और कीर्तन का आयोजन
गुरु सिंह सभा संडे बाजार में पाठ और कीर्तन का आयोजन
गांधीनगर. गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा, संडे बाजार में मंगलवार को पूर्णिमा के अवसर पर सुखमणि साहब का पाठ और कीर्तन का आयोजन हुआ. मौके पर एक नवजात का नामकरण भी किया गया और उसके पिता दिलप्रीत सिंह को सरोपा देकर सम्मानित किया गया. लंगर में काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह ने बताया कि चास जोधाडीह मोड़ स्थित गुरुद्वारा में पांच मई को एक कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, जिसमें इच्छुक श्रद्धालु भाग ले सकते हैं. मौके पर तीरथ सिंह, परमजीत सिंह, कमल सिंह, मोहन सिंह, इंद्रजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, पुनीत सिंह, गुरदीप सिंह, परमजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, रामकृष्ण आद्य, नरेंद्र कुमार, शिव प्रकाश पांडे, पुनीत कुमार, राम सेवक पांडे सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.