Bokaro News : क्षेत्रीय सेफ्टी बोर्ड सदस्यों की टीम ने सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा कोलियरी माइंस का शनिवार को क्षेत्र एवं परियोजना अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. Bokaro News : क्षेत्रीय सेफ्टी बोर्ड सदस्यों की टीम ने सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा कोलियरी माइंस का शनिवार को क्षेत्र एवं परियोजना अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सेफ्टी टीम के सदस्य पहले डिपार्टमेंटल पैच एक नंबर क्वायरी गये और यहां होल रोड की कमी, फेस पर चल रहे शॉवेल मशीनों से फील्ड स्विच बोर्ड काफी दूरी पर रखा पाया. इससे कभी मशीन में स्पार्क करने पर भयंकर दुर्घटना घट सकती है. अधिकांश डोजर मशीनों में एवीए काम नहीं करने, ट्रांसमिशन गर्म होने एवं एसी खराब रहने की शिकायत पायी गयी. बीकेबी आउटसोर्सिंग डंपिग यार्ड पर बर्न की ऊंचाई एवं लाईटिंग व्यवस्था में कमी मिली. टीम के सदस्य माइंस से बेस वर्कशॉप पहुंचे यहां बैट्री रूम में एडजॉस्ट फैन की कमी एवं डंपर मरम्मत कार्य में लगे ठेकेदार के कामगारों को बिना सेफ्टी जूता एवं टोपी पहने पाया. इसके बाद टीम के सदस्यों ने रनिंग सेक्शन स्थित डीजल टंकी एवं आसपास डंपर ठहराव यार्ड में भारी मात्रा में कीचड़ जमा देखा. इसके बाद आउटसोर्सिंग बीकेबी वर्कशॉप में मजदूरों से मिले तो निरीक्षण के दौरान यहां आइ कार्ड, पीएमई आदि की कमी पायी. इसके बाद टीम के सदस्य एवं सभी संबंधित अधिकारी कथारा अतिथि गृह पहुंचे और बैठक की. इसमें उपरोक्त सभी समस्याओं को क्षेत्र व परियोजना के संबंधित अधिकारियों ने जल्द से जल्द दूर करवाने का आश्वासन दिया. निरीक्षण के दौरान सेफ्टी बोर्ड सदस्यों में निजाम अंसारी, इकबाल अहमद, शमसुल हक,अजय रविदास,अरविंद कुमार ओझा, इनमोसा के बालेश्वर महतो, कृष्ण कुमार, बैरिस्टर सिंह, केके रवानी, विनोद बाउरी आपदा प्रबंधन की ओर से क्षेत्र के एसओ सेफ्टी सीबी तिवारी, खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, सेफ्टी पदाधिकारी अनीश कुमार, पीई इएंडएम कौशल कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है