14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : वेलफेयर कार्यों का निरीक्षण करेगी टीम

Bokaro News : सीसीएल कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को क्षेत्र के जीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्रीय वेलफेयर कमेटी के साथ प्रबंधन की बैठक हुई.

कथारा. सीसीएल कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को क्षेत्र के जीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्रीय वेलफेयर कमेटी के साथ प्रबंधन की बैठक हुई. कमेटी के सदस्यों ने 16 जुलाई को हुई बैठक में उठायी गयी समस्याओं पर प्रबंधन की कार्रवाई की जानकारी ली और कॉलोनियों की सफाई, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, आवासों की मरम्मत, मजदूरों की पदोन्नति, स्कूल बस की कमी आदि मुद्दे रखे. इस पर जीएम ने कहा कि वेलफेयर कार्यों में पारदर्शिता दिखे, इसके लिए टीम गठित कर कॉलोनियों में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया जाये. पुराने मोटर पंपों की बार-बार मरम्मत कराने के बजाय नया मोटर लगाने का कार्य इएंडएम विभाग करे. जिन कॉलोनियों में वेलफेयर कार्य चल रहा है, वहां संवेदकों का नाम, मोबाइल नंबर, कार्य अवधि, राशि आदि का बोर्ड लगे. संवेदक यदि अपने लाभ के लिए वेलफेयर कार्यों में न्यूनतम राशि में टेंडर डालते हैं तो उनका टेंडर रिजेक्ट कर दिया जायेगा. जीएम ने सीएसआर एवं सिविल विभाग को जीएम ग्राउंड परिसर में खिलाड़ियों के रहने व ठहरने के लिए सामुदायिक भवन बनवाने और ओपेन जिम सेंटर बनवाने का निर्देश दिया. उपस्थित सभी परियोजना पदाधिकारियों को अपनी-अपनी कॉलोनियों में सर्वे कर रिपोर्ट देने को कहा ताकि लाइट की कमी दूर की जाये.

बैठक में वेलफेयर कमेटी सदस्य इकबाल अहमद, शमसुल हक, टिकैत महतो, कमलेश कुमार गुप्ता, नवीन कुमार विश्वकर्मा, राजेंद्र सागर, बालगोविंद मंडल, शक्ति सिंह के अलावा प्रबंधन की ओर से एसओपी जयंत कुमार, एसओ इएण्डएम बिपिन कुमार, एएमओ डॉ एमएन राम, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, जारंगडीह पीओ बिनोद कुमार, कथारा कोलियरी पीओ डीके सिन्हा, स्वांग कोलियरी पीओ एके तिवारी, एसओ सिविल संजय कुमार सिंह, एसओ वित्त राजीव रंजन, क्षेत्रीय वेलफेयर पदाधिकारी एसके गुप्ता, जेपीएन सिंह, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार, सूर्यप्रताप सिंह आदि उपस्थित थे.

बैठक में ये मुद्दे उठाये गये

फायर स्टेशन कमी, कथारा रशियन कॉलोनी के निकट जर्जर आदिवासी कर्मचारी साख समिति के कार्यालय भवन की मरम्मत, गोविंदपुर परियोजना स्टाफ कॉलोनी स्थित पार्क की मरम्मत व सौंदर्यीकरण, कॉलोनियों में रॉ वाटर सप्लाई पर रोक, गोविंदपुर परियोजना डिस्पेंसरी की चहारदीवारी, खिड़की, दरवाजा की मरम्मत, स्वांग कोलियरी फिल्टर प्लांट की जर्जर सीढ़ी की मरम्मत, कथारा बांध कॉलोनी की पेयजल समस्या, जारंगडीह में स्कूल बस व कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट की सुविधा, आरआर शॉप के निकट सिविल ऑफिस की पीओ कार्यालय में शिफ्टिंग, कथारा चार नंबर स्कूल व हॉस्पिटल कॉलोनी के पास कचरे की सफाई, असनापानी ईदगाह परिसर में शेड निर्माण आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें