Loading election data...

स्वस्थ जीवन के लिये नियमित जांच व संयमित आहार जरूरी : महेश गुप्ता

रोटरी क्लब ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर, 109 लोगों की हुई जांच

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 12:00 AM

बोकारो. रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी की ओर से शुक्रवार को पारस अस्पताल (एचइसी) रांची के सहयोग से बेटर विजन सिटी सेंटर, सेक्टर चार परिसर में रोटरी की ओर से संचालित प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ (पीपीएच) के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता ने सभी को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिये प्रेरित किया. श्री गुप्ता ने बताया कि किस तरह हम नियमित जांच, स्वच्छ आचरण व संयमित आहार से स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों से पहले ही सतर्क हो सकते हैं.‘एक चम्मच कम, चार कदम आगे, अपना नंबर जानें’ नामक कार्यक्रम के तहत लगभग 109 लोगों की लंबाई, वजन, रैंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की गयी. सभी को विशेषज्ञ डॉक्टरों ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिये प्रेरित किया. पारस अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ मनीष कुमार व जनरल फिजिशियन डॉ धीरज कुमार ने मरीजों की जांच कर के उन्हें समुचित परामर्श दिया. शिविर को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका क्लब : सचिव हरदीप सिंह ने पारस अस्पताल के डॉक्टरों, पारा मेडिकल स्टाफ व रोटरी क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया. शिविर को सफल बनाने में पारस अस्पताल के व्यवस्थापक शशि आनंद, दीपक चौहान, परिचारिका अनु कुमारी सहित बेटर विज़न के सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ कर्मचारियों की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही. महेश केजरीवाल, डॉ. जॉन ल्यू, डॉ. अनिल त्रेहान, घनश्याम दास, प्रदीप नारायण, अशोक जैन, वीएस जायसवाल, अशोक केडिया, अलका गुप्ता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version