Bokaro News : स्वास्थ्य शरीर के लिए नियमित जांच जरूरी : जयराम

Bokaro News : नावाडीह सीएचसी में लगे स्वास्थ्य मेले में 647 ग्रामीणों की जांच

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 12:52 AM

Bokaro News : प्रखंड के कटघरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला लगाया गया. उद्घाटन डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो, प्रमुख पूनम देवी, उप प्रमुख हरिलाल महतो, जिप सदस्य फूलमती देवी, कुमारी खुशबू महतो, महेंद्र प्रसाद, सीओ अभिषेक कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जफरुल्लाह, बीस सूत्री अध्यक्ष बृजलाल हांसदा, चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ राकेश भारती ने किया. मेले लगे 18 विभिन्न स्टॉलों में 647 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गयी और दवा का वितरण किया गया. मौके पर विधायक जयराम कुमार महतो ने कहा कि स्वास्थ्य शरीर के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच जरूरी है. मेले में ग्रामीणों की भीड़ सरकारी अस्पताल के प्रति विश्वास को दर्शाती है. इसे बरकरार रखने की जरूरत है. विभाग सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर गरीब किसान-मजदूरों को जागरूक करें. वहीं प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि झारखंड सरकार ग्रामीणों तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है. चिकित्सा प्रभारी डॉ राकेश भारती ने कहा कि विभाग हर वर्ष स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही है. किसी प्रकार की असुविधा होने पर चिकित्सक से जांच अवश्य कराएं. विभाग गरीब परिवार के लिए आयुष्मान कार्ड निर्गत कर नि:शुल्क इलाज करने का कार्य कर रही है. मौके पर नावाडीह मुखिया किरण देवी, पंसस पति महतो, गीता देवी, शांति देवी, भागीरथ ठाकुर, नरेश प्रसाद, नीतू चौरसिया सहित स्वास्थ्य सहिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version