BOKARO NEWS : चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों के परिजन भी उतरे
BOKARO NEWS : विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार भी प्रचार के लिए उतार गये हैं.
राकेश वर्मा, बेरमो : मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. प्रत्याशी दिन-रात चुनाव प्रचार में लगे हैं. कई प्रत्याशियों के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार भी प्रचार के लिए उतार गये हैं. पत्नी अपने पति के लिए तो कहीं बुजुर्ग माता-पिता अपने बेटे के लिए घर-घर जाकर आशीर्वाद मांग रहे हैं. किसी का बेटा, भांजा, भतीजा सहित अन्य रिश्तेदार भी नियमित जनसंपर्क कर रहे हैं. बेरमो, गोमिया और डुमरी ासीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. प्रचार के लिए बस 18 नवंबर की शाम तक का मौका है. चुनाव में अब गिनती के दिन शेष रह जाने के कारण हर प्रत्याशी तूफानी दौरे कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे है.
जयमंगल के पक्ष में पत्नी और मां उतरीं
बेरमो विधानसभा क्षेत्र में इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी कुमार जयमंगल के पक्ष में उनकी पत्नी अनुपमा सिंह और मां रानी सिंह क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांग रही हैं.
रवींद्र पांडेय के पुत्र, पत्नी व बहन मांग रहे वोट
बेरमो विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय के पक्ष में उनके तीनों पुत्र विकास पांडेय, विवेक पांडेय व विक्रम पांडेय के अलावा पत्नी लक्ष्मी पांडेय व बहन रीना पांडेय भी चुनाव प्रचार करते देखे जा रहे हैं.योगेंद्र महतो की पत्नी चला रही अभियान
गोमिया विधानसभा क्षेत्र के इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी योगेंद्र महतो के समर्थन में उनकी पत्नी पूर्व विधायक बबिता देवी महिलाओं की टोली के साथ जनसंपर्क अभियान चला रही हैं.डॉ लंबोदर के पत्नी व पुत्र कर रहे प्रचार
गोमिया विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो के पक्ष में उनकी पत्नी कौशल्या देवी और पुत्र प्रचार अभियान चला रहे हैं.प्रकाश लाल के पक्ष में पिता व भाई कर रहे मोर्चाबंदी
गोमिया विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश लाल सिंह के पक्ष में उनके पिता गोमिया से चार बार विधायक रहे पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह तथा भाई आकाश लाल सिंह ने चुनावी मोर्चा संभाल रखा है.जिप अध्यक्ष पति के पक्ष में चला रही अभियान
गोमिया विधानसभा क्षेत्र के ही एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी चितरंजन साव के पक्ष में उनकी पत्नी बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी जन संपर्क अभियान चला रही हैं.बेबी देवी के पुत्र, भतीजे व देवर मांग रहे वोट
डुमरी विधानसभा क्षेत्र की इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में उनके पुत्र अखिलेश महतो, भतीजे दिवाकर, प्रभाकर व प्रदीप और देवर बैजनाथ महतो प्रचार कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है