22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेका श्रमिकों की जांच में हाइट पैरामीटर में पांच सेंटीमीटर की छूट

बीजीएच में प्रत्येक कार्य दिवस पर 50 ठेका श्रमिकों की हो रही जांच, अधिकाधिक ठेका श्रमिकों को मिलेगा हाइट पैरामीटर का लाभ, किसी कामगार की जांच रिपोर्ट में किसी समस्या की पहचान तो उचित इलाज की सलाह

बोकारो. बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में ठेका श्रमिकों की मेडिकल जांच की हाइट पैरामीटर में बड़ी छूट दी गयी है. बीएसएल प्रबंधन ने अपने सभी ठेका श्रमिकों के मेडिकल जांच की हाइट पैरामीटर में पांच सेंटीमीटर की छूट देने का निर्णय लिया है, जिससे कि अधिकाधिक ठेका श्रमिकों को हाइट पैरामीटर का लाभ मिल सके. बीएसएल प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि बीजीएच में ठेका श्रमिकों की मेडिकल जांच में यदि किसी कामगार की जांच रिपोर्ट में किसी समस्या की पहचान होती है, तो इसके उचित इलाज की सलाह दी जाती है, जो अंततः कामगार के लिए लाभकारी है. फिलहाल, बीजीएच में प्रत्येक कार्य दिवस पर 50 ठेका श्रमिकों की मेडिकल जांच की जा रही है.

निर्धारित तिथि पर खाली पेट सुबह 7.30 बजे तक करनी है रिपोर्ट

मेडिकल चेकअप में ब्लड टेस्ट, बीपी, इसीजी, हाइट, वेट, बीएमआइ जैसे बेसिक पैरामीटर्स की जांच हो रही है. जिनका भी मेडिकल चेकअप का स्लॉट बुक होगा, उनके इंजीनियर इंचार्ज व कॉन्ट्रैक्टर को उनके बीएसएल में रजिस्टर्ड मेल आइडी पर कम से कम एक दिन पहले मेल चला जायेगा. श्रमिकों को निर्धारित तिथि पर खाली पेट सुबह 7.30 बजे तक रिपोर्ट करनी है.

मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर फिट श्रमिका को अगले दिन दो दिनों की सेफ्टी ट्रेनिंग

निकट या दूर दृष्टि दोष जैसी छोटी-मोटी समस्या जिसे चश्मे के इस्तेमाल से ठीक किया जा सकता है. वैसे वर्कर्स उचित पावर का चश्मा लगवा कर पुनः एक सप्ताह के बाद बीजीएच में अपने आंखों की जांच करवा कर सेफ्टी ट्रेनिंग के पश्चात अपना गेट पास बनवा सकते हैं. जो मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर फिट होंगे, उनकी अगले दिन दो दिनों की सेफ्टी ट्रेनिंग होगी.

स्वस्थ कामगार ही सुरक्षित कार्यक्षेत्र निर्मित करने में सहायक : बीएसएल

सुरक्षा व स्वास्थ्य का गहरा संबंध है. स्वस्थ कामगार ही सुरक्षित कार्यक्षेत्र निर्मित करने में सहायक होते हैं. बीएसएल अपने सभी कार्मिकों व ठेका श्रमिकों के बेहतर स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध है. इसी सोच को लेकर स्वास्थ्य जांच की शुरुआत की गई है. बीजीएच की जांच रिपोर्ट उसी दिन शाम के सात बजे तक इंजीनियर इंचार्ज व कॉन्ट्रैक्टर को मेल द्वारा प्रेषित कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें