बोकारो सिटी कॉलेज के पीजी मैथ के छात्रों को राहत, इसी माह फिर से ली जाएगी परीक्षा
बोकारो सिटी कॉलेज से मैथ्स में पीजी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. विवि परीक्षा बोर्ड ने इनकी परीक्षा फिर से लेने का निर्णय लिया है. विवि ने कहा है कि सेमेस्टर तीन के पेपर नाइन की परीक्षा फिर से ली जायेगी. परीक्षा इस माह के अंत तक ली जायेगी.
City College Bokaro News: विवि परीक्षा बोर्ड ने बीएस सिटी कॉलेज बोकारो के पीजी मैथ (सत्र 2020-22) सेमेस्टर तीन के छात्रों को राहत देने का निर्णय लिया है. इस सेमेस्टर के छात्रों की फिर से पेपर नाइन की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा में छात्रों से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आइटी) से प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा इस माह के अंत तक ली जायेगी. ज्ञात हो कि आइटी सिलेबस में शामिल नहीं है. लेकिन कॉलेज में पेपर नाइन के रूप में आइटी की ही पढ़ाई हुई है. ऐसे में परीक्षा के दौरान सिलेबस में शामिल विषय से प्रश्न पूछे जाने पर छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था. डॉ वर्णवाल ने बताया कि छात्र हित में यह निर्णय लिया गया है. आगे से आइटी की पढ़ाई बंद करने के लिए बीएस सिटी कॉलेज को कहा गया है.
पीएचडी का रिजल्ट इसी सप्ताह
बीबीएमकेयू के पहले पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा का परिणाम इस सप्ताह के अंत तक जारी कर दिया जाएगा. इस पर विवि परीक्षा बोर्ड ने सहमति दे दी है. डॉ वर्णवाल ने बताया रिजल्ट रोस्टर के नियमों के अनुसार तैयार किया जा रहा है. इसे इस सप्ताह के अंत तक जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा विभाग 18 विषयों के 231 सीटों के लिए रिजल्ट जारी करेगा. वहीं यूजी सेमेस्टर तीन और पीजी सेमेस्टर दो के सत्र को मार्च 2023 तक नियमित करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार बर्णवाल, डीएसडब्ल्यू डॉ देबजानी विश्वास, सभी डीन, सभी विभाध्यक्ष व बीएस सिटी कॉलेज और आरएसपी कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित थे.
Also Read: रांची में वफादार हो रहे हमलावर, तेजी से बढ़ रहा डॉग बाइट का मामला
प्रो आरपी सिंह बने सीसीडीसी ओएसडी
बीबीएमकेयू केमिस्ट्री विभाग के शिक्षक प्रो आरपी सिंह को विवि में सीसीडीसी सेक्शन का ओएसडी बनाया गया है. प्रो आरपी सिंह ने सोमवार को नयी जिम्मेवारी संभाल ली है. उन्हें सीसीडीसी को कार्यों में सहयोग करने की जिम्मेवारी दी गयी है.