बोकारो विधायक की ओर से चला राहत कार्य

चास : बोकारो विधायक बिरंची नारायण की ओर से मंगलवार को भी राहत कार्य चलाया गया. चास प्रखंड के सतनपुर, ब्राह्मणद्वारिका, चेकपोस्ट, बाईपास, वार्ड-4, कुर्मीडीह, धोबी मोहल्ला, कर्नल मार्केट, सेक्टर-3 बाउरी बस्ती, सेक्टर-8काली बाड़ी, सेक्टर-9 व 11 आदि क्षेत्रों में जरूरतमंदों को भोजन कराया गया. इसमें संजय त्यागी, धीरज झा, योगेंद्र कुमार, जलेश्वर साव, बैद्यनाथ […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2020 12:18 AM

चास : बोकारो विधायक बिरंची नारायण की ओर से मंगलवार को भी राहत कार्य चलाया गया. चास प्रखंड के सतनपुर, ब्राह्मणद्वारिका, चेकपोस्ट, बाईपास, वार्ड-4, कुर्मीडीह, धोबी मोहल्ला, कर्नल मार्केट, सेक्टर-3 बाउरी बस्ती, सेक्टर-8काली बाड़ी, सेक्टर-9 व 11 आदि क्षेत्रों में जरूरतमंदों को भोजन कराया गया. इसमें संजय त्यागी, धीरज झा, योगेंद्र कुमार, जलेश्वर साव, बैद्यनाथ प्रसाद, माथुर मंडल, पन्ना लाल कान्दु, जय प्रकाश तापड़िया, सनातन सिंह, शिबू राय, राजेश महतो, रघुनाथ टुडू, अजय सिंह, संजय पांडेय, देवेंद्र सिंह, उपाध्याय प्रसाद, जग्गू, बुद्धेश्वर घोषाल, सिदाम आचार्या, विन्देश्वरी वर्मा, प्रमोद कुमार, विकास कुमार, गणेश चंद्र राय, विजय शर्मा आदि का सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version