9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : 1971 के युद्ध में शहीद हुए जवानों को किया याद

Bokaro News : वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत को लेकर विद्यालयों में सोमवार को विजय दिवस मनाया गया.

फुसरो. वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत को लेकर विद्यालयों में सोमवार को विजय दिवस मनाया गया. अनपती देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फुसरो में कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों और प्राचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने किया. मुख्य अतिथि बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि आज का दिन देश और देशवासियों के लिए गौरव का दिन है. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि धूम्रपान, गुटखा, तंबाकू, शराब आदि से दूर रहें और अपने परिवार को भी दूर रखने का प्रयास करें. बाइक और स्कूटी नियम का पालन करते हुए ही चलाएं. त्याग और समर्पण शिक्षा का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए. किसी भी काम का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा होना चाहिए. विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह ने कहा कि उन वीर सैनिकों को याद करने का दिन है, जिनके कारण भारत आज विकास के राह पर आगे बढ़ रहा है. इस अवसर पर सुरक्षा बलों को सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन मुस्कान कुमारी ने किया. मौके पर बेरमो थाना के शाहिद अंसारी, लक्ष्मण ठाकुर, सनातन मरांडी, मो सलीम थे. कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में दीप प्रज्वलन व वंदना कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. मुख्य अतिथि 1965 के युद्ध में शामिल पूर्व सैनिक शिवनाथ मिश्र ने जवानों की वीरता और कुर्बानी की कहानी बतायी. विद्यालय सचिव धीरज कुमार पांडेय ने कहा कि आज सैनिकों के शौर्य को सलाम करने का दिन है. प्रधानाचार्य रणसुमन सिंह ने कहा कि इस युद्ध में कई भारतीय सैनिक शहीद हो गये थे. शिक्षक ह्रषिकेश तिवारी व संजू ठाकुर ने सैनिकों की वीरगाथा सुनायी. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. इसमें छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कविता, भाषण व नृत्य प्रस्तुत किया.

दुगदा.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, तेलो में प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय ने मुख्य अतिथि सेना के जवान लालवीर लोहार को अंगवस्त्र व श्रीफल देकर सम्मानित किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि 1971 के युद्ध में भारत के सैनिकों के सामने पाकिस्तान के जनरल नीयाजी ने 93 हजार सैनिकों के साथ आत्मसमर्पण किया था. छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण और कविताएं प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य संजय गिरि व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रमुख अजय गोराई ने किया.

बालक-बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन

दुगदा. पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर देवनगर दुगदा विजय दिवस के उपलक्ष्य में बालक-बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया. भारतीय वायुसेना के सेवानिवृत्त सार्जेंट दिनेश महतो, राजेंद्र प्रसाद सिंह डिग्री कॉलेज के सेवानिवृत्त व्याख्याता कमलेश कुमार सिंह, भौतिकी के व्याख्याता सुवीर कुमार, विद्यालय सचिव ऋषिकांत तिवारी, प्रधानाचार्य रामाकांत राणा ने उद्घाटन किया. श्री सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए अनुशासन, संस्कार व दिनचर्या का विशेष महत्व है. संपूर्ण विकास के लिए व्यक्तित्व का विकास जरूरी है. श्री कुमार ने कहा कि आज का दिन गौरवशाली है. श्री राणा ने कहा कि विद्या भारती की योजना में इस कार्यक्रम का विशेष महत्व है. मौके पर छात्र-छात्राओं के लिए वाद-विवाद, रंगोली, मेहंदी, गीत-संगीत, संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच, कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. कार्यक्रम का संचालन अभिषेक प्रसाद गुप्ता ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें