बोकारो. सेक्टर-12 में बीएसएल ने 17 ब्लॉक को असुरक्षित घोषित किया है. प्रबंधन ने इन ब्लॉकों में रहने वाले वैसे कर्मी, जिन्होंने क्वार्टर लाइसेंस पर लिया है और अभी तक नवीकरण नहीं कराया है, उन्हें अब 22 मई तक का डेट दिया है. कहा है कि अगर जिन्होंने लाइसेंस का नवीकरण नहीं कराया उनका अनुबंध रद्द कर दिया जायेगा. बीएसल प्रबंधन के अनुसार, इन ब्लॉकों में रहना सुरक्षित नहीं है. प्रथम चरण में इनमें रहनेवाले नियमित कर्मचारियों को स्थानांतरित कर दिया गया है. दूसरे चरण में वैसे कर्मचारी, जिन्होंने आवास लाइसेंस पर लिया है, उन्हें स्थानांतरित किया जायेगा. वैसे लाइसेंसधारी, जिन्होंने अपना लाइसेंस नवीकरण नहीं कराया था, उन्हें प्रबंधन की ओर से 12 मई 2024 तक का समय दिया गया था कि वे नवीकरण करा लें, अन्यथा उनका लाइसेंस अनुबंध रद्द कर दिया जायेगा. साथ हीं, उनके विरूद्ध आवास रिक्त करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
वरीयता के आधार पर नया आवास
बीएसएल प्रबंधन के अनुसार, जिन्होंने अपना लाइसेंस नवीकरण करा लिया है, उनके लिए परिपत्र निकालकर उनके द्वारा भरे गये चयन विकल्प व वरीयता के आधार पर उन्हें नया आवास आवंटित किया जायेगा. प्रबंधन ने कहा है कि जिन्होंने अभी तक लाइसेंस का नवीकरण नहीं कराया है, वह 22/05/2024 तक अपना नवीकरण करा लें, अन्यथा उनका लाइसेंस अनुबंध रद्द समझा जायेगा. कहा कि प्रबंधन का सहयोग करें. यदि सहयोग नहीं करते हैं और किसी प्रकार की दुर्घटना होती है, तो क्षति के जिम्मेदार कर्मी स्वयं होगें, प्रबंधन किसी भी प्रकार से जबावदेह नहीं होगा. उक्त आवास/ब्लॉक के गिरने की संभावना है.
इन ब्लॉकों को नगर प्रशासन (सिविल) विभाग ने किया है क्षतिग्रस्त घोषित
सेक्टर-12 में जिन 17 ब्लॉक को क्षतिग्रस्त घोषित किया गया है, उनमें 12D/E/2229–2240, 12D/E/2157-2168, 12D/E/2097-2108, 12E/E/2025–2030, 12E/E/2031–2036, 12E/E/2169–2180, 12E/E/3073-3084, 12E/E/1289–1294, 12E/E/1036-1042, 12E/E/2181-2192, 12E/E/1043–1048, 12E/E/4229-4240, 12E/E/2193-2204, 12E/E/2217-2228, 12E/E/2229-2240, 12E/E/4217-4228, 12E/E/4241-4252 तक क्वार्टर वाले ब्लॉक शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है