Loading election data...

BOKARO NEWS :ऊपरघाट में चार सड़कों के मरम्मत कार्य का किया शिलान्यास

BOKARO NEWS :ऊपरघाट में चार सड़कों के मरम्मत कार्य का किया शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:52 PM

नावाडीह. नावाडीह प्रखंड अंतर्गत उपरघाट क्षेत्र की चार सड़कों के मरम्मत कार्य का शिलान्यास बुधवार को राज्य की महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी, प्रखंड प्रमुख पूनम देवी व झामुमो युवा नेता अखिलेश महतो आदि ने किया. करोड़ों की उक्त योजनाएं पथ प्रमंडल विभाग बोकारो द्वारा स्वीकृत है. पोखरिया पंचायत के बारीडीह- बंसी रोड से गरडीह तक, नारायणपुर पंचायत के नारायणपुर से दलकिरो तक, काछो से गवारडीह तक और पेंक पंचायत के पीडब्ल्यूडी रोड पेंक से बुढीबागी तक सड़कों की मरम्मत होगी. मौके पर मंत्री ने कहा कि डुमरी और नावाडीह पूर्व मंत्री स्व जगरनाथ महतो की कर्मभूमि रही है. उनके अधूरे कार्यों को पूरा कर रही हूं. हाल में भंडारीदह से तेलो होते हुए गोमो रेलवे स्टेशन तक 71 करोड़ रुपये की राशि से सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति सरकार से दिलायी गयी है. शीघ्र ही नावाडीह के देवी काॅलेज मोड़ से पेंक तक और चिरूडीह से तंरगा होते हुए हीरक रोड तक सड़क चौड़ीकरण योजना को स्वीकृति दिलायी जायेगी. इसके अलावा नावाडीह प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले दर्जनों पथों की मरम्मत कार्य की जा रही है. मौके पर झामुमो नेता जयलाल महतो, लोकेश्वर महतो, प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो, सचिव सोनाराम हेंब्रम, मुखिया जयंती देवी, जलेश्वरी, सुखमती, पंसस नवीन सोरेन, प्रीति कुमारी, पूर्व मुखिया भेखलाल महतो, पूर्व पंसस गुरु प्रसाद पटेल, कुलदीप कुमार महतो, झामुमो प्रखंड महिला मोर्चा अध्यक्ष मालती देवी, झामुमो नेता भैरो महतो, मदन मुर्मू, इंद्रदेव महतो, आसीन अंसारी, ममता देवी, सरयू पांडेय, भुनेश्वर राम, बाबूलाल महतो, हितेश कुमार, राजेश कुमार महतो, रोहित महतो, खेदन गंझु, समरेश सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version