ऊपरघाट. नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट क्षेत्र अंतर्गत पलामू पंचायत के बड़की कुड़ी मोरिया बांध स्थित मैदान में नेतरहाट विद्यालय के तर्ज पर आवासीय विद्यालय बनेगा. 116 करोड़ रुपये की इस योजना का शिलान्यास मंगलवार को डीसी विजया जाधव, डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद सीओ अभिषेक कुमार, बीडीओ प्रशांत हेंब्रम, सांसद प्रतिनिधि दीपू अग्रवाल, उप प्रमुख हरिलाल महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष बृजलाल हांसदा, पंसस पार्वती देवी ने किया. मालूम हो कि उक्त योजना का ऑनलाइन शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने मंगलवार को किया था. बताया गया कि इस विद्यालय से बोकारो, धनबाद, गिरिडीह जिले के विधार्थी लाभान्वित होंगे. मौके पर रामचंद्र महतो, लखन हंसदा, झामुमो पंचायत अध्यक्ष कुंदन महतो, जीतू महतो, सीएलएफ सचिव अनिता देवी, सीसी कविता देवी, सविता देवी, चंपा देवी, पवन कुमार, रोहित महतो, मुकेश महतो, गोविंद किस्कू, हीरामन महतो, विक्की अग्रवाल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है