21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने का लिया संकल्प

दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने का लिया संकल्प

फुसरो नगर. एकल अभियान की ओर से शनिवार को भंडारीदह स्थित दामोदर नदी तट पर गंगा दशहरा नदी पूजन कार्यक्रम किया गया. पुजारी व्यास सावित्री देवी ने उपस्थित संच के पदाधिकारियों व आचार्यों को पूजा करा गंगा आरती करायी. लोगों ने नदी को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया. बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, नावाडीह संच उपाध्यक्ष महेंद्र महतो, फुसरो संच अध्यक्ष नरेश महतो व अभियान प्रमुख प्राणचंद महतो ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर दामोदर नदी को प्रदूषण से बचाना होगा. मौके पर खेलकूद एवं शारीरिक प्रमुख नंदकिशोर महतो, फुसरो संच प्रमुख हेमंती देवी, नावाडीह संच प्रमुख नरेश महतो, बेरमो संच प्रमुख टेकलाल महतो, चंद्रपुरा संच प्रमुख मीना कुमारी, आचार्या मालती देवी, संगीता देवी, सुनेना देवी, मनीषा देवी, रुपाली कुमारी सिंहा, प्रीति कुमारी, दुलारी देवी, सुनीता देवी, रीता देवी, आशा देवी, बसंती देवी, शांति देवी, गीता देवी, ज्योति देवी, पूजा कुमारी, कंचन देवीं, मनीषा देवी आदि लोग मौजूद थे.

दुगदा.

युगांतर भारती, दामोदर बचाओ आंदोलन, सामाजिक विकास समिति एवं देवनद दामोदर क्षेत्र विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में देवनद दामोदर महोत्सव का आयोजन 16 जून को दुगदा स्थित जमुनिया नदी पुल के समीप तट में किया जायेगा. यह जानकारी दामोदर बचाओ आंदोलन के सह सचिव शंकर प्रसाद स्वर्णकार ने दी. कहा कि नदी पूजन, आरती, परिचर्चा, प्रसाद वितरण और संगोष्ठी का आयोजन होगा. मुख्य अतिथि बीडीओ चंद्रपुरा ईश्वर दयाल महतो, विशिष्ट अतिथि सीओ चंद्रपुरा नरेश कुमार वर्मा व दामोदर बचाव आंदोलन के जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा मौजूद रहेंगे.

बोकारो

थर्मल

. बोकारो थर्मल स्थित कोनार नदी छठ घाट में 16 जून को दामोदर महोत्सव का आयोजन दामोदर बचाओ आंदोलन की ओर से किया जायेगा. इसके अलावा खेतको, जरीडीह बाजार व बेरमो स्थित दामोदर नदी घाट में भी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी आंदोलन के स्थानीय संयोजक श्रवण सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें