प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

गुड फ्राइडे : गिरजाघरों में हुई विशेष प्रार्थना सभा, प्रभु यीशु के सात वचनों की गूंज

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2024 11:49 PM

बोकारो.

इस्पात नगरी बोकारो में शुक्रवार को मानवता को पापों से मुक्त कराने को लेकर ईसा मसीह के योगदान को याद किया गया. मौका था गुड फ्राइडे का. गुड फ्राइडे को लेकर सेक्टर चार स्थित सिटी चर्च, संत मेरी चर्च सहित अन्य चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग शामिल हुए. प्रार्थना करते हुए प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. यह दिन प्रभु यीशु को क्रूस पर चढ़ाने की स्मृति में प्रतिवर्ष मनाया जाता है. सिटी चर्च व संत मेरी चर्च में स्थानीय पादरी व पुरोहितों ने गुड फ्राइडे के महत्व को लेकर जानकारी दी. प्रार्थना के दौरान कहा गया : गुड फ्राइडे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. मान्यता के अनुसार ईसा ने अपनी मृत्यु के साथ ही दुनिया के सारे पाप अपने ऊपर ले लिए थे. उन्होंने मानवता के कल्याण के लिए अपने आप को न्योछावर कर दिया था. पुरोहितों ने कहा : प्रभु यीशु को दया, क्षमा पसंद है. प्रार्थना सभा में बोकारो सहित पूरे देश के अमन चैन की कामना की गयी. गिरजाघर में शुक्रवार के मध्याह्न में विशेष प्रार्थना सभा हुई. इस मौके पर चर्च के पादरी ने प्रभु यीशु के सात वचनों को रेखांकित किया. कहा कि प्रभु यीशु मसीह के वचनों के माध्यम से इंसानियत की राह पर चलने का ज्ञान देने वाला दिन है गुड फ्राइडे. उन्होंने प्रभु यीशु मसीह के व्यक्तित्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. वहीं, समुदाय के लोगों ने परमेश्वर यीशु के वचनों पर अमल करने का संकल्प लिया. मसीह समाज के लोगों ने चर्च पहुंचकर प्रार्थना में हिस्सा लिया.

इसी दिन प्रभु यीशु को क्रूस पर चढ़ाया गया था :

चर्च में विशेष प्रार्थना सभा में गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के संदेशों का वाचन किया गया. समाज के लोगों को प्रार्थना सभा में बताया गया कि इस दिन प्रभु यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाया गया था. दोपहर 12 बजे से शुरू हुई आराधना सभा में सात वाणियों का विस्तार से व्याख्या की गयी. गुड फ्राइडे पर शुक्रवार को गिरजाघरों में सुबह से ही मसीही समुदाय के लोगों तांता लगने लगा. पादरी ने प्रभु के संदेशों के बारे में लोगों को बताया. साथ हीं मानवता के लिए उनके बलिदान को याद किया. चर्च में पादरी ने बताया : प्रभु यीशु मसीह को जब सूली पर चढ़ाया गया तो सबसे पहले उन्होंने कहा : हे पिता इन्हें क्षमा करना, क्योंकि ये नहीं जानते कि क्या कर रहे हैं. प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु के सातों वचनों को एक-एक कर स्मरण कराया गया. प्रार्थना सभा के बाद मसीही भजनों की प्रस्तुति हुई. सिटी चर्च व संत मेरी चर्च समेत अन्य गिरजाघरों में गुड फ्राइडे पर प्रार्थना सभाएं हुईं और प्रभु यीशु के सात वचनों को दोहराया गया. सुबह से लेकर देर शाम तक चर्च में लोगों का आना-जाना लगा रहा.

Next Article

Exit mobile version