बेरमो. सीपीआरएमएस-एनइ ट्रस्ट के न्यासी बोर्ड की छठी बैठक रायपुर में सोमवार को कोल इंडिया डीपी विनय रंजन की अध्यक्षता में हुई. सेवानिवृत्त कोलकर्मियों को अंशदायी सेवानिवृत्ति पश्चात चिकित्सा योजना (सीपीआरएमएस)-एनई का सदस्य बनने के लिए एक और मौका देने का निर्णय लिया गया. 31 मार्च 2025 तक सदस्य बन सकते हैं. अब इसके लिए 60 हजार रुपये देने होंगे. पहले 40 हजार देना पड़ता था. कोल इंडिया 18 हजार रुपये देती थी. बैठक में इस पर भी सहमति बनी कि कोल इंडिया की सूची में जो हाॅस्पिटल इम्पैनल नहीं हैं, उसमें इलाज कराने पर सीजीएचएस दर से भुगतान सदस्यों को किया जायेगा. दिव्यांग बच्चे को साल में 50 हजार रुपया ओपीडी मद में भुगतान होगा. जीवन प्रमाण पत्र कोल इंडिया के इ-मेल आइडी पर भेजने का निर्णय हुआ. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि आठ लाख रुपया की सीमा समाप्त होने के बाद कैसे इलाज होगा. बताया गया है कि फंड की स्थिरता के लिए गठित कमेटी की अनुशंसा के संदर्भ में बीओटी की अगली बैठक में चर्चा की जायेगी. बैठक में कोल इंडिया के निदेशक वित्त मुकेश अग्रवाल को ट्रस्ट में शामिल करते हुए पुनर्गठन किया गया. बैठक में एमसीएल के डीपी केशव राय, सीसीएल के डीपी एचएन मिश्रा के अलावा मजदूर संगठनों की ओर से सीटू के बीएम मनोहर, एटक के अशोक यादव, एचएमएस के शंकर प्रसाद बेहरा, बीएमएस क माधव नायक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है