BOKARO NEWS: बाइक सवार तीन नकाबपोशों ने रिटायर्ड इस्पातकर्मी को मारी गोली

BOKARO NEWS: सेक्टर-2 ए से किसी ने फोन कर ललन सिंह को सेक्टर-12 बुलाया और मार दी गोली

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 12:50 AM

BOKARO NEWS: बोकारो के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के सेक्टर-12 बी में एसबीआइ के समीप शनिवार की देर रात को सेवानिवृत्त इस्पातकर्मी ललन सिंह (67 वर्ष)) को बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी. गोली ललन सिंह के सीने में लगी. इसके बाद बाइक सवार नकाबपोश फरार हो गये. स्थानीय लोगों के हो-हल्ला करने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायल ललन सिंह को इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी मनोज स्वर्गियारी, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. छानबीन के बाद अस्पताल पहुंच कर ललन सिंह की स्थिति का जायजा लिया.

ललन सिंह के होश में आने का इंतजार :

सेक्टर-12 थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने रविवार को बताया कि घायल श्री सिंह की स्थिति स्थिर है. एक्स-रे में गोली सीने के अंदर नहीं दिख रही है. फिलहाल चिकित्सक की देखरेख में आइसीयू में इलाज चल रहा है. ललन सिंह बीएसएल के अग्निशमन विभाग में कार्यरत थे. शनिवार की रात को ललन सिंह सेक्टर-दो ए के अपने आवास में थे. किसी ने मोबाइल पर फोन कर उन्हें बुलाया. बुलाने पर वह सेक्टर-12 गये थे. इसी दौरान घटना घटी. श्री सिंह के होश में आने के बाद बयान ली जा सकेगी. इसके बाद स्पष्ट हो सकेगा कि किस व्यक्ति ने फोन कर उन्हें सेक्टर 12 बुलाया था.

कैसे घटी घटना :

प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि सेक्टर 12 में रहनेवाले किसी पहचान वाले को ललन सिंह ने कर्ज दी थी. उस कर्ज की राशि लेने वह बाइक से सेक्टर 12 गये थे. इस बीच नकाबपोश बाइक सवार तीन अपराधियों ने एसबीआइ के पीछे सेक्टर-12 बी में उनकी बाइक रोक कर उन पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दी. एक गोली श्री सिंह के सीने में लगी. इसके बाद वे गिर गये. उनके गिरते ही तीनों अपराधी बाइक से फरार हो गये. जानकारी मिलने पर घायल ललन सिंह के परिचित सुरेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. फोन से परिजनों को सूचना दी गयी. परिजन घायल ललन सिंह को बीजीएच ले गये.

एसआइटी टीम ने शुरू की जांच :

एसपी श्री स्वर्गियारी ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. एसआइटी में शामिल पुलिस अधिकारी जांच में जुट गये हैं. आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि नकाबपोश युवकों की बाइक का नंबर ट्रेस हो सके. साथ ही नकाबपोश की पहचान की जा सके. जांच टीम में शामिल पुलिस अधिकारी कई जगह देर रात से ही दबिश दे रहे हैं. मामले में कई पुराने अपराधियों व जेल से छूटे अपराधियों से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है. पुलिस बोकारो सीमा से सटे दूसरे जिलों के पुलिस को भी अलर्ट किया है.

अपराधी जल्द गिरफ्तार कर लिये जायेंगे :

सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि गोलीकांड की जांच शुरू कर दी गयी है. आसपास लगे सीसीटीवी का सहारा भी लिया जा रहा है. हमलावरों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. घटना में शामिल सभी अपराधी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version