Bokaro News : जमीन पर कब्जा दिलाने गयी पिंड्राजोरा पुलिस को बैरंग लौटाया

Bokaro News : बुधुडीह गांव के ग्रामीणों ने एसपी को पत्र देकर मारपीट व पक्षपात का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 1:11 AM
an image

Bokaro News : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम दिवानगंज टोला बुधुडीह गांव में शनिवार को जमीन पर कब्जा दिलाने गयी पिंड्राजोरा पुलिस को ग्रामीणों के विरोध के कारण बैरंग लौट जाना पड़ा. इस संबंध में महली समुदाय के लोगों ने पुलिस पर मारपीट व पक्षपात करने को लेकर एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. प्रेषित पत्र में मदन महली- पिता स्व. अघनु महली, दीपक महली- पिता रुटु महली, बिनोद महली-पिता रुटु महली, प्रदीप महली- पिता मदन महली, यशोदा महली-पति मदन महली, समरेश महली,आशा देवी-पति समरेश महली, अंजु देवी-पति साधन महली, गीता देवी-पति रुटु महली, शिवानी देवी-पति बिंदु महली, मालती देवी-पति दिगंम महली, उषा देवी-पति झरिलाल महली सहित अन्य लोगों ने पिंड्राजोरा पुलिस व अतिरिक्त पुलिस बल पर मारपीट का आरोप लगाया है. गांव के मदन महली का कहना है की खाता नं० 2 प्लॉट नं० 648, 649,650 में से 19 डिसमिल जमीन पर आदि काल से हम सबों का कब्जा है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अंचल कार्यालय द्वारा उक्त जमीन का मालिक जनक राय को दर्शाया गया है. सीओ के आदेशानुसार पुलिस शनिवार को दखल कब्जा दिलाने के लिए अतिरिक्त पुलिस व महिला बल के साथ वहां पहुंची. हालांकि ग्रामीणों के तीव्र विरोध के कारण पुलिस को वापस लौट जाना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version