संवाददाता, बोकारो.
कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय के सभागार में रविवार को अपराध समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए एसपी पूज्य प्रकाश ने कहा : नये कानून लागू होने के बाद दर्ज मामलों की समीक्षा करें. मामले दर्ज करने में किसी भी हाल में जल्दबाजी नहीं करें. पूरी तरह कांड के साथ-साथ आवेदन की विवेचना करें. इसे बाद नये कानून के तहत उचित धारा का प्रयोग करें. जरूरत पड़ने पर मास्टर ट्रेनर इंस्पेक्टर संजय कुमार व इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम का सहयोग भी लें. डिजिटल साक्ष्य का पूरा-पूरा ध्यान रखें. किसी भी हाल में कोताही नहीं होनी चाहिए.पुराने मामलों का जल्द उद्भेदन का निर्देश :
प्रिंस खान के मेजर द्वारा बेरमो में घटना को अंजाम दिया गया था. उसका उद्भेदन हो चुका है. चास सहित एक अन्य व्यवसायी को पुन: मेजर के नाम से धमकी दी गयी है. साक्ष्य का संकलन शुरू कर दिया गया है. जल्द ही धमकी देने में शामिल लोगों को भी पुलिस गिरफ्तार करेगी. पुराने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए जल्द मामलों के उद्भेदन का भी निर्देश दिया. एसपी ने मुर्हरम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की हिदायत दी.असामाजिक तत्वों पर रखें निगाह :
संवेदनशील जगहों पर सूचना संग्रह करते हुए विशेष नजर रखने को कहा. असामजिक तत्वों पर कड़ी निगाह करने को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया. बैठक में मुख्यालय डीएसपी ए गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, मुख्यालय डीएसपी आशीष महली, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो डीएसपी बीएन सिंह, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, माराफारी इंस्पेक्टर आजाद खां, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, सेक्टर छह इंस्पेक्टर डी किस्कू, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह, चीरा चास थाना प्रभारी चंदन दुबे, चास मु. थाना प्रभारी श्यामल मंडल सहित सभी इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है