23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो इस्पात कामगार यूनियन-एटक के ठेका प्रकोष्ठ की बैठक

ट्रेड यूनियन के अधिकारों पर हमला कर रहा है प्रबंधन व ठेकेदार गठजोड़ : रामाश्रय

ट्रेड यूनियन के अधिकारों पर हमला कर रहा है प्रबंधन व ठेकेदार गठजोड़ : रामाश्रय

वरीय संवाददाता, बोकारो बीएसएल के ट्रैफिक विभाग में प्रबंधन व ठेकेदार गठजोड़ ट्रेड यूनियन अधिकारों पर हमला कर रहा है. ठेका मजदूर के जुल्म व अत्याचार के खिलाफ यूनियन आंदोलनरत है. ये बातें बोकारो इस्पात कामगार यूनियन-एटक के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने रविवार को सेक्टर तीन स्थित कार्यालय में बोकारो इस्पात कामगार यूनियन-एटक के ठेका प्रकोष्ठ की बैठक में कही. अध्यता प्राण सिंह ने की.

काम से बैठाये गये 43 ठेका मजदूर को वापस लेने की मांग : बैठक में बीएसएल में काम करने वाले ठेका मजदूरों को 60 वर्ष सेवा की गारंटी करने, समान काम के लिए समान मजदूरी व ₹26000 मिनिमम वेज लागू करने के लिए आंदोलन जारी रखने पर सहमति बनी. महामंत्री श्री सिंह ने कहा : पीवे यातायात विभाग के एसएमएस-वन में बारहमासी कार्य में संलग्न काम से बैठाये गये 43 ठेका मजदूर, जो कई वर्षों से मिनिमम वेज का भुगतान ले रहे थे, उन्हें काम पर वापस लिया जाए.

काम है दो वर्ष का, गेटपास बन रहा है मात्र तीन माह का : श्री सिंह ने कहा : नये कॉन्ट्रैक्ट में काम नारायण कंस्ट्रक्शन को मिला है. दो माह से मजदूर काम की आस में बैठे हैं. ठेकेदार नये मजदूर को लाकर काम करना चाहता है. दूसरी तरफ, लोको मूवमेंट में वर्तमान में यह काम एचएससीएल को मिला है. एचएससीएल अपने सब ठेकेदार द्वारा काम करना प्रारंभ कर दिया है. ठेका मजदूरों का मात्र तीन माह का गेट पास बनता है, जबकि काम दो वर्ष का है. श्री सिंह ने कहा : वर्तमान में सेल-बीएसएल ठेकेदार मजदूरों का एडब्ल्यूए में बढ़ोतरी के साथ-साथ वेज व डीए में बढ़ोतरी हुई है. वेतन माह में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन, मजदूरों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. लाभ का अंश ठेकेदार के पास जा रहा है.

हक व अधिकार की लड़ाई को तेज करने का संकल्प लिया

बैठक में बीएसएल के विभिन्न विभागों के दर्जनों ठेका मजदूर उपस्थित थे. सभी ने हक व अधिकार की लड़ाई को तेज करने का संकल्प लिया. मुख्य रूप से प्राण सिंह, मोइन आलम, उदय प्रताप, पप्पू, प्रदीप गुप्ता, महेश महतो, छोटू, सकलदेव महतो, दिलीप दास, मुकेश, सुजीत, लखन लाल, अच्या, राज कुमार, धनेश्वर महतो, प्रसाद राम, दुर्गा गोप, अभिषेक गोप, निरंजन सिंह, बिरसा महतो, टेक लाल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें