गोमिया. गोमिया प्रखंड के स्वांग स्थित नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की बदलाव महासभा शुक्रवार को हुई. मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने गोमिया की पार्टी प्रत्याशी पूजा महतो के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि झारखंड राज्य में खास कर बोकारो जिले में औद्योगिक प्रतिष्ठानों की भरमार है, लेकिन यहां के स्थानीय युवा रोजगार की तलाश में पलायन करने को विवश हैं. राज्य सरकार द्वारा नियोजन नीति नहीं बनाये जाने के कारण स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. राज्य में पेड़ के पत्तों से भी रोजगार मिल सकता है और यहां खनिज संपदा भरा है. फिर भी युवा बेरोजगार हैं. कुछ लोगों का जरूरत से ज्यादा अमीर होना ही गरीबी का कारण है. हमारी पार्टी का जो भी विधायक बनेगा, वह 75 प्रतिशत सैलरी जनता को दान करेंगे. सत्ता में आने पर जनप्रतिनियों को बंगला के स्थान पर सिर्फ एक साधारण आवास उपलब्ध कराया जायेगा. झारखंडियों का अधिकार छीनने नहीं दिया जायेगा. प्रत्याशी पूजा महतो ने कहा कि झारखंड में किसी चीज की कमी नहीं है. सिर्फ संवारने की जरूरत है. मैं अगर चुनाव जीतूंगी तो क्षेत्र के सभी लोग अपने आप को विधायक समझेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बसंत प्रसाद व संचालन ब्रजेश कुमार महतो ने किया. मौके पर महादेव महतो, युवा मोर्चा के केंद्रीय सचिव सैफ अली, जगदीश महतो, प्रमोद पासवान, बबन सिंह, चमन ठाकुर, भुनेश्वर महतो, चेतलाल महतो, आजाद राही, दिलीप पासवान, चूरामन महतो, विशाल ठाकुर, विकास रंगीला, लाली पटेल, सावित्री कर्मकार, दीपक नायक समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है