फाटक टूटने से नदी का पानी घटा, कॉलोनियों में जलापूर्ति ठप
फाटक टूटने से नदी का पानी घटा, कॉलोनियों में जलापूर्ति ठप
कथारा. दो दिनों की लगातार बारिश के कारण कोनार नदी में जलस्तर बढ़ जाने से बोकारो थर्मल पुल के पास दो फाटक टूट कर बह गये थे. इधर, बारिश थमने और टूटे हुए गेट से हो रहे बहाव के कारण नदी का जलस्तर काफी घट गया. इसके कारण सोमवार की सुबह से सीसीएल कथारा क्षेत्र के रिवर साइड में मोटर पंप बंद गया और कथारा व जारंगडीह कोलियरी के संबंधित कॉलोनियों में जलापूर्ति ठप हो गयी. देर शाम तक विभागीय स्तर पर नदी के किनारे दूसरा मोटर पंप लगाने का काम जारी रहा. कथारा कोलियरी के विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के प्रोजेक्ट अभियंता मोहन कुमार ने बताया कि बोकारो थर्मल पुल के दूसरे फाटक की मरम्मत का काम चल रहा है. संभव है कि मंगलवार को कॉलोनियों में पेयजलापूर्ति शुरू हो जाये.
तेनुघाट डैम के दो गेट से छोड़ा जा रहा पानी
तेनुघाट. दो दिन की लगातार बारिश की वजह से तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ गया था और शनिवार को डैम के आठ रेडियल गेट (ऊपरी फाटक) खोल दिये गये थे. रविवार को इसमें से छह गेट को बंद कर दिया गया था. सोमवार को भी दो गेट खुला हुए रहे. डैम के सहायक अभियंता मंगल कुमार देव ने बताया कि दो गेट से लगभग 14,400 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड डिस्चार्ज हो रहा है. डैम में जलस्तर घट कर लगभग 853.65 फीट हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है