बोकारो : सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत, पेट्रोलिंग टीम पर मदद नहीं करने का आरोप

बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन पर सड़क दुर्घटना हो गई. इस हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. बाइक सवार दोनों रिश्ते में जीजा-साले थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2023 12:36 PM

बोकारो, मुकेश. बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में जीजा-साला थे. घटना रविवार देर रात की है. मृतक के परिजनों ने पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है.

घर लौट रहे थे जीजा-साला

जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात जीजा निरंजन कुमार और साला कमलेश साव अपने घर आदर्श कॉलोनी से आईटीआई मोड़ गए थे. वहां से लौटने के दौरान वे तेलीडीह गंगाधर मोड़ के नजदीक ट्रक की चपेट में आ गए. इस घटना में निरंजन कुमार कि स्पॉट डेथ हो गई, लेकिन उसके साले कमलेश साव की सांसे चल रही थी. जिसके बाद उसे बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया. वहां से कुछ घंटों के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. इस बीच कमलेश साव की मौत हो गई.

परिजनों का पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पर आरोप

परिजनों ने पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के पर आरोप लगाया कि दुर्घटना के बाद घायल कमलेश साव को अस्पताल ले जाने की विनती की गई थी, लेकिन पुलिस वालों ने कोई मदद नहीं की. जिसके कारण घायल को अस्पताल ले जाने में काफी देरी हो गई और उसकी मौत हो गई.इधर पुलिस सोमवार की सुबह घटनास्थल पहुंची और दुर्घटना के बारे में जानकारी ली. फिलहाल, पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आई. वहीं परिजनों द्वारा शव को लाकर विरोध जताने पर पुलिस प्रशासन ने उन्हें समझा-बुझाकर दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Also Read: झारखंड के जमशेदपुर में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा ठप, धारा 144 लागू

Next Article

Exit mobile version