बोकारो में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत, पुलिस छानबीन में जुटी
बेरमो सीओ ने परिजनों को समझने का प्रयास किया. उन्होंने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द मुआवजा की राशि दिलवाने का प्रयास किया जाएगा. फिलहाल अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है.
बोकारो: बोकारो में सड़क हादसे की वजह से एक युवक की मौत हो गयी है. घटना बेरमो थाना क्षेत्र के करगली गेट के समीप राम बिलास प्लस टू विद्यालय के पास की है. मृतक की पहचान कथारा क्षेत्र के झिरकी बस्ती निवासी गुलजार वारसी का इकलौता पुत्र सद्दाम हुसैन (23 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक वह सीसीएल ढोरी एरिया के अमलो में माइनिंग का अप्रेंटिस कोर्स का करके बाइक (जेएच 09 एडब्ल्यू 6690) से अपने घर झिरकी बस्ती लौट रहा था. इस दौरान करगली कब्रिस्तान के समीप तेज गति से आ रही ब्लैक एक्सयूवी कार ने उसे टक्कर मार दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत गयी. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार टक्कर मारकर भागने वाला कार का लास्ट नंबर 7222 है. दुर्घटना में सद्दाम का हेलमेट क्षतिग्रस्त हो गया.
सूचना पाकर बेरमो पुलिस सहित गांधीनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने करगली-कथारा मुख्य मार्ग को जाम कर आस-पास में मौजूद दुकानों को बंद करवा दिया. लोग टायर जलाकर हो हंगामा कर रहे थे. घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. मृतक की चार बहने हैं. घटना की जानकारी पाकर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह, बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार, गांधीनगर थाना प्रभारी अनूप कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
Also Read: बोकारो सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने कर दिया सड़क जाम
क्या कहा डॉ लंबोदर महतो ने
विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखदायक है. युवक घर का इकलौता चिराग था. उनकी चार बहन हैं. इन सब की जिम्मेदारी चिराग पर ही थी. तीन घंटे बीतने के बाद भी प्रशासन अभी तक वाहन का पता नहीं लगा पायी है. यह गंभीर बात है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि वह जल्द वाहन का पता लगाकर कानूनी कार्रवाई करें.
बेरमो सीओ ने परिजनों को समझने का प्रयास किया. उन्होंने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द मुआवजा की राशि दिलवाने का प्रयास किया जाएगा. फिलहाल अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है. इसके लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित लोग शव को सड़क पर रखकर अज्ञात वाहनों को जब्त करने की मांग कर रहे हैं. इस वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. प्रशासन की ओर से अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है.