14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने कर दिया सड़क जाम

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग को लगभग चार घंटे तक जाम रखा. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

बोकारो: बोकारो जिले के जैनामोड़ मुख्य मार्ग पर पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी मेन रोड स्थित बीओआइ के समीप मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. वह फुसरो इलाके का रहने वाला था. मृतक की पहचान बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो नया रोड निवासी हीरालाल सिंह के 20 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार सिंह के रूप में हुई.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजेश अपने अपाची मोटरसाइकिल संख्या जेएच 09 एटी 9303 से तांतरी उत्तरी पंचायत के नुतनडीह से शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहा था. तभी पिछरी में अज्ञात वाहन ने राजेश को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. उक्त घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग को लगभग चार घंटे तक जाम रखा. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

Also Read: बोकारो में कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- तुम मुझे चंदा दो, मैं तुम्हें धंधा दूंगा

स्थानीय लोगों की सूचना पर पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों सहित ग्रामीणों को सरकारी प्रवधान के अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वसन दिया. तब जाकर लोग शांत हुए. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर बुधवार की अहले सुबह पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक दो भाईयों में सबसे छोटा था. वह एक प्राइवेट कंपनी में टेक्नीशियन के रूप में कार्य करता था. इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी पाकर स्थानीय लोग मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढाढंस बंधाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें