BOKARO NEWS : नावाडीह में सड़क दुर्घटना, युवक की मौत
नावाडीह थाना अंतर्गत गोबर गढ़ा के समीप एसयूवी के धक्के से बाइक चालक की मौत हो गयी. मृत 32 वर्षीय दीपक रविदास हजारीबाग जिला अंतर्गत विष्णुगढ़ प्रखंड के मडमो का रहने वाला था.
नावाडीह. बेरमो-डुमरी मुख्य पथ में नावाडीह थाना अंतर्गत गोबर गढ़ा के समीप एसयूवी के धक्के से बाइक चालक की मौत हो गयी. मृत 32 वर्षीय दीपक रविदास हजारीबाग जिला अंतर्गत विष्णुगढ़ प्रखंड के मडमो निवासी सुंदर रविदास का पुत्र था. दीपक अपनी बहन को फुसरो से छोड़ कर वापस घर लौट रहा था. मोटरसाइकिल को धक्का मारते हुए एसयूवी बिजली की पोल को तोड़ते हुए बारी में घुस गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दीपक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह पहुंचाया. डॉ अमरजीत कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. एसयूवी में चार लोग सवार थे और सभी प बंगाल के हावड़ा के रहने वाले हैं. झारखंड घूमने आये हैं. मधुबन पारसनाथ का दर्शन कर बेरमो के तेनुघाट जा रहे थे. घटना के बाद दो लोगों स्थानीय थाना की देखरेख में रखा गया है. अन्य दो लोग फरार हो गये. इधर, नावाडीह थाना प्रभारी रवि कुमार, झामुमो प्रखंड सचिव सोनाराम हेंब्रम, मुस्तकीम राय, हाफिज राय, इसराइल राय आदि ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
सीमेंट लदा ट्रेलर गड्ढे में गिरा
फुसरो. फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग में हिंदुस्तान पुल पिछरी स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की सुबह सीमेंट लदा ट्रेलर वाहन गड्ढे में गिर गया. उक्त ट्रेलर (जेएच 05 डी यू 6345) बोकारो से 40 टन डालमिया सीमेंट लेकर भागलपुर जा रहा था. पेट्रोल पंप के मैनेजर ने बताया कि चालक ट्रेलर को पीछे कर रहा था. इसी दौरान ट्रेलर दीवाल तोड़ते हुए गड्ढे में गिर गया. ट्रेलर में खलासी नहीं था. घटना के बाद चालक फरार हो गया. बाद में उक्त ट्रेलर में लदे सीमेंट को दूसरे ट्रेलर में लोड किया गया. इसके बाद गड्ढे में गिरे ट्रेलर को उठाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है