Jharkhand News : झारखंड में टला बड़ा सड़क हादसा, बाल-बाल बचीं रांची की मेयर आशा लकड़ा

Jharkhand News : झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो थानांतर्गत फुसरो-डुमरी मुख्य मार्ग पर फुसरो ओवर ब्रिज पर एक ट्रक ने सोमवार को रांची नगर निगम की महापौर व भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा की कार में टक्कर मार दी. घटना में श्रीमती लकड़ा बाल-बाल बच गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2022 9:33 AM

Jharkhand News : झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो थानांतर्गत फुसरो-डुमरी मुख्य मार्ग पर फुसरो ओवर ब्रिज पर एक ट्रक ने सोमवार को रांची नगर निगम की महापौर व भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा की कार में टक्कर मार दी. घटना में श्रीमती लकड़ा बाल-बाल बच गयीं. उनकी इनोवा कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. ओवरब्रिज पर वाहन मालिक के आने के इंतजार करने के बाद वह बेरमो थाना चली गईं. थाना में कार की मरम्मत करवाने के ट्रांसपोर्टर के भरोसा देने के बाद महापौर रांची के लिए निकलीं. आपको बता दें कि रांची महापौर आशा लकड़ा अपनी कार (जेएच 01 डीजे 2992) से दो अंगरक्षकों व दो सहयोगियों के साथ गिरिडीह के मधुबन में भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से रांची लौट रही थीं.

बताया जाता है कि ट्रक (जेएच 15 टी 9682) बालीडीह डालमिया सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट लेकर डोभी जा रहा था. ट्रक मालिक देवघर का है. रांची महापौर आशा लकड़ा अपनी कार (जेएच 01 डीजे 2992) से दो अंगरक्षकों व दो सहयोगियों के साथ मधुबन में भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से रांची लौट रही थीं. इसी दौरान फुसरो ऑवरब्रिज पर ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. संयोगवश कार की रफ्तार कम थी.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में केंदाडीह माइंस हादसे का विरोध, मजदूरों ने किया साढ़े पांच घंटे कार्य बहिष्कार

श्रीमती लकड़ा ने बताया कि फुसरो ऑवरब्रिज पर ट्रक चालक ने ट्रक से गुटका थूकते हुए उनकी कार में टक्कर मार दी. यदि कार तेज रफ्तार में होती तो कार ओवरब्रिज से नीचे गिर जाती. एक बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रक चालक ने बताया कि वाहन डालमिया सीमेंट में ट्रांसपोर्टर के अधीन चलता है. ओवरब्रिज पर गाय बैठी थी. उसे बचाने के क्रम में कार में टक्कर हो गयी. घटना की जानकारी पाकर भाजपा जिला मंत्री विक्रम पांडेय समेत कई लोग वहां पहुंच गये.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में तांबा की बंद खदानें व बेरोजगारी से कैसे वीरान हुआ मुसाबनी, पढ़ें पलायन का दर्द

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version