तारापीठ से पूजा कर लौट रहे झारखंड के तीर्थयात्रियों की गाड़ियां हुईं अनियंत्रित, दो लोगों की मौत, पांच घायल

Road Accident News, बोकारो न्यूज (राकेश वर्मा) : तारापीठ से पूजा कर घर लौटते समय रास्ते में दो चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गए. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों की पहचान अखिल सिंह और विकास गुप्ता के रूप में हुई है. घटना में वाहन में सवार पांच यात्री घायल हो गए. ड्राइवर बीरबल सोनार गंभीर रूप से घायल है. इन सभी का इलाज कराया जा रहा है. ये सभी बोकारो जिले के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र जारंगडीह के हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2021 3:54 PM
an image

Road Accident News, बोकारो न्यूज (राकेश वर्मा) : तारापीठ से पूजा कर घर लौटते समय रास्ते में दो चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गए. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों की पहचान अखिल सिंह और विकास गुप्ता के रूप में हुई है. घटना में वाहन में सवार पांच यात्री घायल हो गए. ड्राइवर बीरबल सोनार गंभीर रूप से घायल है. इन सभी का इलाज कराया जा रहा है. ये सभी बोकारो जिले के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र जारंगडीह के हैं.

सड़क दुर्घटना आज सुबह बीरभूम-झारखंड सीमा पर रामपुरहाट-दुमका मार्ग पर सुरीचुआ गांव के पास हुई. तीर्थयात्री आज सुबह पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के तारापीठ से चार पहिया वाहन से मां तारा की पूजा कर झारखंड के बोकारो जिले के जलंगी लौट रहे थे. सुनिचुआ गांव के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया.

Also Read: Sarkari Naukri 2021 : सेना में बहाली के नाम पर जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों के युवाओं से सवा करोड़ की ठगी, तीन हिरासत में, सरगना फरार

इस हादसे में अखिल सिंह नाम के एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की खबर मिलते ही रामपुरहाट पुलिस और रामपुरहाट फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई. दमकलकर्मियों ने घायलों को गाड़ियों से निकाला और उन्हें रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान एक अन्य यात्री विकास गुप्ता की भी मौत हो गई. इस तरह सात यात्रियों में दो की मौत हो गयी और पांच घायल हैं. एक की स्थिति ठीक है.

Also Read: Jharkhand Naxal News : झारखंड में CRPF बटालियन की PLFI उग्रवादियों से मुठभेड़, हथियार बरामद

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version