रिजेक्ट रोड सेल में भागीदारी की मांग को लेकर सड़क जाम

रिजेक्ट रोड सेल में भागीदारी की मांग को लेकर सड़क जाम

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 12:44 AM

कथारा. सीसीएल कथारा वाशरी रिजेक्ट रोड सेल में भागीदारी की मांग को लेकर बुधवार की सुबह छह बजे से कथारा बस्ती के विस्थापितों ने सीपीपी प्लांट के निकट रिजेक्ट रोड सेल ट्रकों को रोक कर सड़क जाम कर दिया. कथारा ओपी पुलिस पहुंची और वार्ता के लिए थाना बुलाया गया, लेकिन विस्थापित आंदोलन में डटे रहे. कहा कि रोड सेल संचालन कमेटी द्वारा गांव के लोगों को रोड सेल में भागीदारी सुनिश्चित के लिए जो सहायता राशि दी जाती है, उसका लाभ गांव के चंद लोग ही उठा रहे हैं. इस मामले को लेकर पूर्व में दो तीन-बार विस्थापितों ने सड़क जाम किया. हर बार पुलिस के हस्तक्षेप से आंदोलन वापस ले लिया गया और रिजल्ट शून्य रहा. लगभग एक माह पूर्व सेल संचालन कमेटी, ग्रामीण प्रतिनिधियों व पुलिस प्रशासन के बीच वार्ता हुई थी. इसमें सेल द्वारा कथारा बस्ती के नाम पर मिल रही भागीदारी में पचास प्रतिशत की हिस्सेदारी विस्थापित समिति को दिये जाने पर सहमति बनी थी, लेकिन नहीं दिया गया. जब तक हक नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा.

मौके पर जितेंद्र यादव, विकास यादव, सुरेंद्र यादव, महेंद्र तुरी, नागेश्वर यादव, बेबी देवी, वितनी देवी, विमला देवी, खिरिया देवी, बिंदली देवी, विमला देवी, खिरिया देवी, कुंती देवी, रिंकी देवी, बिंदली देवी, सुमित्रा देवी, करमी देवी, गुलश्वरी देवी, हेमंती देवी, सोनिया देवी, रीता देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version