Loading election data...

कोटा से अधिक ट्रकों की बुकिंग दिये जाने से लग रहा रोड जाम

कोटा से अधिक ट्रकों की बुकिंग दिये जाने से लग रहा रोड जाम

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 10:55 PM

कथारा. सीसीएल कथारा वाशरी रिजेक्ट रोड सेल में कोटा से अधिक ट्रकों की बुकिंग दिये जाने के कारण हर दिन वाशरी जाने वाली सड़क पर जाम लग जाता है. इससे परियोजना के कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों को परेशानी होती है. दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जानकारी के अनुसार प्रबंधन द्वारा 19 डी स्टॉक से 70 हजार टन रिजेक्ट कोयला के उठाव का ऑफर भेजा गया है. सेल्स विभाग द्वारा प्रतिदिन लगभग एक सौ ट्रकों के बुकिंग देकर कोयला का उठाव किया जा रहा है. 19 डी रिजेक्ट लोडिंग प्वाइंट से कांटाघर की दूरी लगभग डेढ़-दो किमी है. वन-वे सड़क होने के कारण खाली व लोड की ट्रकों को इसी से होकर वजन कराने कांटाघर आना-जाना पड़ता है. कांटाघर के आसपास भी जगह की कमी है. साथ ही कांटाघर के किनारे से कथारा कोलियरी माइंस जाने-आने के लिए रास्ता है. सड़क जाम के कारण रेलवे कॉलोनी, सीपीपी कॉलोनी, सीएनडी एवं एवं माइंस रेस्क्यू कॉलोनी के लोगों को कथारा मुख्य बाजार आने-जाने में परेशानी हो रही है. आये दिन दुर्घटनाएं भी घट रही हैं. ट्रकों के जाम लगने से पांच फरवरी को कांटाघर जाने के पहले रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे के खाली बॉक्स के धक्के से रिजेक्ट लोड ट्रक एवं तीन खाली ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये थे, वहीं ट्रक चालक बाल-बाल बच गया था. 14 फरवरी को परियोजना कार्यालय सुरक्षा गेट के बाहर रिजेक्ट खाली ट्रक के धक्के से परियोजना रॉ कोल सेक्शन में कार्यरत रुस्तम अली के दोनों पैर में गंभीर चोटें आयी थी व उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version