रोड सेल में भागीदारी की मांग को लेकर विस्थापितों ने किया रोड जाम
रोड सेल में भागीदारी की मांग को लेकर विस्थापितों ने किया रोड जाम
कथारा. सीसीएल कथारा वाशरी रिजेक्ट रोड सेल में भागीदारी की मांग को लेकर बुधवार को कथारा बस्ती के ग्रामीण विस्थापित आंदोलन पर उतरे. सुबह छह बजे से वाशरी सुरक्षा गेट के समक्ष रिजेक्ट रोड सेल के ट्रकों को रोक कर सड़क जाम कर दिया. विस्थापित प्रतिनिधियों ने कहा कि रोड सेल संचालन कमेटी द्वारा गांव के लोगों को रोड सेल में भागीदारी सुनिश्चित के लिए जो सहायता राशि दी जाती है, उसका लाभ गांव के चंद लोग ही उठा रहे हैं. भोले-भाले लोग वंचित हैं. इस मामले को लेकर पहले भी दो-तीन बार आंदोलन किया गया. स्थानीय थाना एवं डीओ होल्डर व लिफ्टर के हस्तक्षेप के बाद हर बार आंदोलन वापस ले लिया गया, लेकिन रिजल्ट शून्य रहा. एक-डेढ़ माह पूर्व भी इस संबंध में सेल संचालन कमेटी, ग्रामीण प्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन की वार्ता हुई थी. इसमें कथारा बस्ती के नाम पर मिल रही भागीदारी में डेढ़ रुपये की हिस्सेदारी ग्रामीण विस्थापितों को देने पर सहमति बनी थी, लेकिन नहीं दिया गया. रिजेक्ट व स्लरी सेल में ग्रामीणों को हक जब तक नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा. सूचना पाकर कथारा ओपी पुलिस पहुंची और आंदोलनकारियों को वार्ता के लिए ओपी बुलाया. लेकिन आंदोलनकारी नहीं गये. थाना प्रभारी राजेश प्रजापति ने कहा कि थाना में एक-दो दिनों के अंदर डीओ होल्डर, लिफ्टर व सेल संचालन कमेटी से वार्ता कर मामले पर पहल की जायेगी. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जितेन्द्र यादव ने कहा कि जब तक रोड सेल में भागीदारी नहीं मिलेगी, आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन में विकास यादव, रंजीत यादव, दशरथ यादव, लखन यादव, विमला देवी, कुंती देवी, उषा देवी, रिकवा देवी सहित कई ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है