सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर रोड सेल के ट्रक संचालित

जाम से कर्मी परेशान, दुर्घटना की संभावना

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:43 PM

कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा वाशरी में सेफ्टी नियमों के ताक पर रखकर रोड़ सेल ट्रकों के चलने से आये दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. वहीं कोटा से अधिक ट्रकों के बुकिंग दिए जाने से सड़क जाम के कारण कर्मचारियों को ड्युटी जाने-आने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार कथारा वाशरी प्लांट मुख्य सुरक्षा गेट के निकट रेलवे क्रॉसिंग बैरियर के अंदर-बाहर ट्रकों का जाम लगा रहता है. ट्रकों के जाम लगने से गत पांच फरवरी को कांटाघर जाने के पहले रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे इंजन के पीछे खाली बॉक्स के धक्के से रिजेक्ट लोड ट्रक एवं रेलवे के तीन खाली बॉक्स बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये थे एवं ट्रक चालक बाल-बाल बच गया था. जहां हर दिन पचास-साठ ट्रकें रोड सेल में बुकिंग कोटा की क्षमता है, वहां एक सौ से अधिक ट्रकों की बुकिंग देने में सेल्स विभाग बाज नहीं आ रहा है. सेफ्टी पदाधिकारी सूर्यभूषण कुमार ने बताया कि संबंधित विभाग से वार्ता कर रोड सेल में ट्रकों के कोटा को कम करने का प्रयास किया जायेगा, ताकि सड़क जाम की समस्या से कर्मचारियों को निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version