गोमिया. गोमिया प्रखंड के झिरकी ग्राम स्थित बोकारो के पूर्व विधायक स्व इजराइल अंसारी के घर से तेनुघाट सरहचिया तक तीन किलोमीटर सड़क सुदृढ़ीकारण योजना का शिलान्यास मंगलवार को विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया. लगभग डेढ़ करोड़ की यह योजना मुख्यमंत्री ग्राम सुदृढ़ीकरण योजना के तहत स्वीकृत है. मौके पर विधायक ने कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य त्वरित गति से कराये जा रहे हैं. पुल-पुलिया, सड़क आदि कार्य प्राथमिकता के अनुसार हो रहा है. लोगों को इसमें सहयोग करने की जरूरत है. आने वाले समय में विधानसभा का चुनाव है और राज्य में भी एनडीए की सरकार बनेगी. मौके पर सरहचिया मुखिया बिंदु देवी, पंसस गुड़िया सिंह, मो रसूल बक्स, कुदुस अंसारी, भीमलाल यादव, मो जावेद अख्तर, तैयब अंसारी, हासिम अंसारी, सुजीत सिन्हा, अयाज अंसारी, मो सरफराज, शाहिद रजा, सुनील यादव, नेपाली सिंह, आफताब आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है