खरपिटो विद्युत सब स्टेशन से 15 लाख के पार्ट-पुर्जों की डकैती

खरपिटो विद्युत सब स्टेशन से 15 लाख के पार्ट-पुर्जों की डकैती

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 1:12 AM

नावाडीह. थाना क्षेत्र के खरपीटो विद्युत सब स्टेशन में रविवार की देर रात 20-25 डकैतों ने हथियार के बल पर कर्मियों को बंधक बना करीब 15 लाख रुपये के पार्ट्-पुर्जे व क्वायल लूट लिये. जेइ कुन्नू राम टुडू ने बताया कि रात लगभग 11 बजे डकैत चहारदीवारी फांद कर आये और ऑपरेटर सत्यनारायण पासी व दीपक कुमार को रिवाॅल्वर दिखा मोबाइल छीन लिया. दोनों को एक कमरे में बंद कर पांच एमवीए के ट्रांसफाॅर्मर का तेल बहा कर उसके पार्ट्-पुर्जे व क्वायल निकाल लिये. डकैत अलसुबह लगभग चार बजे वाहन से लूटे गये सामान लेकर चलते बने. सभी अपराधी चेहरे पर गमछा बांधे थे और आपस में खोरठा व हिंदी भाषा में बात कर रहे थे. एक अपराधी की टीशर्ट घटनास्थल पर छूट गयी, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया. अपराधियों ने जाने के क्रम में कर्मियों का फोन चहारदीवारी के समीप छोड़ दिया. सूचना मिलने पर नावाडीह थाना प्रभारी रवि कुमार दलबल के साथ पहुंचे और कर्मियों से पूछताछ की. जेइ की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. पहले भी हो चुकी हैं लूट की घटनाएं : बताते चलें कि इससे पूर्व तीन मार्च 2022 और 30 जुलाई 2021 को भी अपराधियों ने कर्मी को बंधक बना लाखों रुपये का क्वायल लूट लिया था. तीन मार्च 2022 की घटना में तत्कालीन थानेदार कार्तिक महतो ने माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह आजाद नगर निवासी रियाज खान व धनबाद के महुदा निवासी मंजूर शेख को 10,500 रुपये व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version