लोकतंत्र के महापर्व में मीडिया की भूमिका अहम : डीइओ

समाहरणालय सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए कार्यशाला आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 11:32 PM

बोकारो. समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के लिए कार्यशाला आयोजित की गयी. डीइओ सह डीसी विजया जाधव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए मीडिया की भूमिका अहम है. मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन के नैतिक मतदान के लिए मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक करने में मीडिया भूमिका निभायें. मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी), पेड न्यूज, फेंक न्यूज समेत विभिन्न आइटी एप्लीकेशन की जानकारी दी गई. मीडिया कर्मी को आवश्यक श्रेणी में रखा गया है : डीइओ सह डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि मीडिया कर्मियों को आवश्यक श्रेणी में रखा गया है. चुनाव कवरेज के लिए जारी ‘प्राधिकार पत्र’ धारक जिला के सभी मीडिया कर्मी कर्तव्य पर रहते हुए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकेंगे. उन्होंने मीडिया कोषांग की ओर से मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराएं गए फॉर्म 12 डी को ससमय भरकर उपलब्ध कराने की बात कही. डीडीसी संदीप कुमार ने कार्यशाला में इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग के विभिन्न बिंदुओं के बारे में बताया. आदर्श आचार संहिता के संबंध में भी मह्त्वपूर्ण जानकारी दी. दी गयी कई जानकारियां : जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय ने मीडिया प्रतिनिधियों को मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी के कार्य, दायित्व के संबंध में बताया. सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने मीडिया से संबंधित फेंक न्यूज़, पेड न्यूज व अन्य विषय के संबंध में जानकारी दी. जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार ने निर्वाचन आयोग के विभिन्न आइटी एप्लीकेशन के उपयोग के बारे में बताया. सी-विजिल एप, इएसएमएस, वोटर हेल्प लाइन एप के संबंध में जानकारी दी गयी. मौके पर सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version