Bokaro News : ट्रेनों के परिचालन में स्टेशन मास्टर की भूमिका अहम : प्रमोद

Bokaro News : ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसाेसिएशन का सेफ्टी सेमिनार

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 1:16 AM

Bokaro News : ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसाेसिएशन की ओर शनिवार को सेक्टर-04 स्थित बुद्ध विहार में सेफ्टी सेमिनार की गयी. इसमें पांच डिवीजन आद्रा, चक्रधरपुर, खड़कपुर, रांची व धनबाद के 70 से अधिक स्टेशन मास्टर शामिल हुए. शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर व एसोसिएशन का गीत ‘संगठन गढ़े चलो, सुपंथ पर बढ़े चलो…भलो हो जिसमें देश का, वो काम सब किये चलो…’ प्रस्तुत कर किया. सेमिनार के दौरान शामिल स्टेशन मास्टरों ने सेफ्टी के प्रति अपने-अपने विचार रखे.

मुख्य अतिथि एसो. के केंद्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि ट्रेनों के परिचालन में स्टेशन मास्टर की भूमिका काफी अहम होती है, चाहे कितनी ही व्यस्त ट्रैफिक हो समय का पालन करते हुए सुरक्षित व संरक्षित ट्रेनों का परिचालन कराना स्टेशन मास्टर के लिए हमेशा चुनौती भरा होता है. ऐसे में स्टेशन मास्टर को अपने डयूटी के दौरान मानसिक रूप से रिलैक्स रहने की जरूरत है. इसके लिए उन्हें अपनी डयूटी समाप्त करने के बाद आवास में चैन की नींद व परिवार के साथ सुखद दैनिक जीवन बिताना चाहिए.

सेमिनार में ये रहे शामिल : स्टेशन मास्टर एके हल्धर, ओपी सिन्हा, रमेश महतो, विजय कुमार, गौरी शंकर, जितेंद्र पासवान, सुजीत कुमार, महेश कुमार, एसके शर्मा, अविनाश, एमके झा, आरके रजक, रमानुज गिरि, सुभाष राजहंस, बीरेंद्र कुमार, नीतिश कुमार, बीएल गुप्ता, एम पात्रा, संजय कुमार, अविनाश कुमार, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.

दक्षिण पूर्व रेलवे की नयी जोनल कार्यकारिणी का हुआ गठन :

दक्षिण पूर्व रेलवे का नयी जोनल कार्यकारिणी का गठन हुआ. इसमें जोनल अध्यक्ष दिलीप कुमार, उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष आर खेस, महासचिव संजय कुमार, सहायक जोनल सचिव बिरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, संयुक्त सचिव एके सिंह, सचिव (वित्त) एके पाठक, सांगठनिक सचिव सरोज कुमार को बनाया गया. वहीं, आद्रा मंडल कार्यकारिणी में मंडलीय समन्वयक सुभाष राजहंस, मंडल अध्यक्ष भारतलाल गुप्ता, रवीश कुमार, राजेश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष गौतम पाठक, मंडल सचिव मानवेंद्र पात्रा, सहायक सचिव अनिल कुमार दास, सुजीत कुमार, सचिव (वित्त) ओपी सिन्हा, सहायक सचिव (वित्त) अविनाश कुमार, सांगठनिक सचिव राजीव डे, बोकारो ब्रांच कार्यकारिणी में समन्वयक शंभु नंदन, अध्यक्ष एके हलदर, उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, रामानुज गिरि, सचिव नीतीश कुमार, महेश कुमार, विकास कुमार, सचिव (वित्त) संजय किशोर प्रसाद, सांगठनिक सचिव आमोद श्रीवास्तव, सूरज कुमार शर्मा, सहायक सांगठनिक (वित्त) शोभा कुमारी को चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version