24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज आंधी-पानी से कई घरों के छप्पर उड़े, तार व पेड़ गिरे

पेटरवार के लुकैया ग्राम की घटना, हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति बर्बाद

पेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत लुकैया ग्राम में शनिवार की दोपहर दो बजे आयी तेज आंधी-पानी से कई ग्रामीणों के घर का छप्पर उड़ गया. कई पेड़ों की डाली टूटी और बिजली तार भी प्रभावित हो गये. कई लोगों के घर में पानी घुस जाने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. इसके कारण लोगों को हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति बर्बाद हो गयी. तेज आंधी-पानी से लुकैया गांव निवासी मो समीर अंसारी व शब्बीर अंसारी का एस्बेस्टस शीट टूट कर घर के अंदर गिर गया. इसके कारण घर के अंदर रखा सामान बर्बाद हो गया. इन दोनों को हजारों रुपये मूल्य की संपति बर्बाद हो गई. घर के अंदर रह रहे लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचायी. इसी गांव के रविकांत कुशवाहा के घर में पानी घुस गया. जिससे घर के अंदर रखे चावल सहित अन्य घरेलू सामान पानी में भीग कर बर्बाद हो गया. बताया जाता है कि रविकांत कुशवाहा के घर के पास पानी निकासी का रास्ता कुछ लोगों द्वारा बंद कर दिया. जिस कारण पानी की निकासी नहीं हो पायी और सारा पानी उसके घर के अंदर घुस गया. भुक्तभोगी रविकांत कुशवाहा ने इसकी जानकारी पेटरवार पुलिस को देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. इसी गांव की गंगिया देवी के घर के अंदर पानी घुस जाने के कारण हजारों रुपये की संपत्ति बर्बाद हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें