13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोटरी बोकारो : योगाभ्यास और जुंबा में 11 स्कूलों के 108 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा, योगासन के दिए टिप्स

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा रोटरी इंटरनेशनल के तत्वावधान में सेक्टर चार पॉल हैरिस सभागार में तीन दिवसीय रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड (रायला) कार्यक्रम दूसरे दिन रविवार को भी चला.

संवाददाता, बोकारो : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा रोटरी इंटरनेशनल के तत्वावधान में सेक्टर चार पॉल हैरिस सभागार में तीन दिवसीय रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड (रायला) कार्यक्रम दूसरे दिन रविवार को भी चला. इसमें 11 स्कूलों के कक्षा नौ से 12 वीं के 108 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों को योगाभ्यास क्रियाओं से अवगत कराया गया. इसके बाद जुंबा कार्यक्रम में शामिल हुए. रोटेरियन रानी अग्रवाल ने प्रभावी संवाद पर स्तुति दी. उन्होंने बताया कि अपनी बातों व विचारों को कैसे प्रस्तुत करें. पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन महेश केजरीवाल की पुत्री अनीशा ने हैप्पीनेस पर अपनी प्रस्तुति देते हुए बताया कि किस प्रकार संसाधनों की कमी के बावजूद प्रसन्नचित रह सकते हैं.

पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन अजय छाबड़ा ने नेतृत्व पर विस्तार से जानकारी दी. अपने अंदर मौजूद नेतृत्व के गुणों को निखारने की बात कही. बीएसएल सेल के असिस्टेंट सीनियर मैनेजर आनंद ने कॉरपोरेट क्विज के जरिये कठिन प्रश्नों के उत्तर दिये. बच्चों ने नृत्य, गीत, स्किड, कैटवॉक प्रस्तुत किया. संचालन रोटेरियन चंद्रिमा रे ने किया. मौके पर प्रदीप नारायण, अनिल त्रेहान, अशोक तनेजा, पीए जकारिया, विवेक कक्कड़, अशोक केडिया, संजय तिवारी, अभय गिरि, धर्मपाल, प्रदीप सिंह, तुषार, अनीश, देवाशीष सहाना, मानसी सहाना, डॉ राजदीप, संजय जैन, अलका गुप्ता, पूनम त्रेहान, नीलम दास, जसविंदर कौर, कुंजला नारायण, अंजना लोधा, बिन्नी कक्कर, जसविंदर कौर, सीमा गिरी, सुनीता जैन, मानसी, नामित, रानी, ललित, सपना सेठ आदि मौजूद थे.

Also Read: बोकारो : नमामि गंगे नदियों एवं जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए गंगा रन का आयोजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें