रोटरी बोकारो ने किया वोकेशनल सह क्लब अवार्ड समारोह

10 डॉक्टरों और 29 पारामेडिकल स्टाफ को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिये गये

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 1:21 AM

प्रतिनिधि, बोकारो.

रोटरी क्लब ने रोटरी वर्ष 2023-24 का अंतिम कार्यक्रम शनिवार को क्लब के पॉल हैरिस ऑडिटोरियम में ‘वोकेशनल सह क्लब अवार्ड”” समारोह के रूप में मनाया. कार्यक्रम में मुस्कान अस्पताल, चास के डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ को क्लब की ओर से नि:शुल्क मेडिकल कैंप के दौरान उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया. कुल 10 डॉक्टरों और 29 पारामेडिकल स्टाफ को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिये गये और उन्हें ‘फ्रेंड्स ऑफ रोटरी’ के रूप में नामित किया गया. वहीं, क्लब ने तीन अन्य व्यक्तियों को भी समाज में उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया. मोहन आज़ाद, जो क्लब के गोद लिये गये उलगोरा गांव में ड्राइंग और पेंटिंग क्लास संचालित करते हैं. होम्योपैथिक डॉ परेश चौधरी महतो, डॉ निखिल पाठक व डॉ पूनम को क्लब द्वारा संचालित निःशुल्क होमियोपैथी क्लिनिक में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया. इसके अलावा 11 सदस्यों को ‘अनुकरणीय रोटेरियन’ नामित किया. इसमें (डॉ) प्रोफेसर अनिल त्रेहन, अनिल त्रिपाठी, अशोक जैन, हरदीप सिंह, डॉ जॉन लिउ, पीडीजी महेश केजरीवाल, डॉ राजदीप, रानी अग्रवाल, डॉ आरएन. प्रधान, संध्या राज व डॉ एससी मुंशी शामिल है. वहीं अशोक तनेजा, चंद्रिमा रे व प्रदीप नारायण को ‘रोटेरियन ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. निवर्तमान अध्यक्ष घनश्याम दास ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया. संचालन प्रदीप नारायण ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version