बोकारो. रोटरी क्लब चास की ओर से चीराचास स्थित रोटरी भवन परिसर में नि:शुल्क होम्योपैथी चिकित्सालय ‘रोटरी संजीवनी’ का लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी चंद्र मोहन तनेजा ने मंगलवार को उद्घाटन किया. श्री तनेजा ने कहा कि अपने लिए तो सब जीते हैं, सही मायने में दूसरों की भलाई के लिए जीना ही जीवन है. मानव सेवा का कार्य करने आगे आना होगा. पीड़ित मानवता की सेवा धर्म है.
जटिल व पुराने रोगों का उपचार नि:शुल्क किया जायेगा : डॉ मिश्रा
होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ एमआर मिश्रा ने बताया कि सभी जटिल व पुराने रोगों का उपचार यहां नि:शुल्क किया जायेगा. रोटरी संजीवनी में सप्ताह में मंगलवार व शनिवार को शाम छह बजे से आठ बजे तक डॉक्टर मिश्रा अपनी सेवा देंगे. रोटरी चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा कि चीराचास, चास व आसपास के लिये ‘रोटरी संजीवनी’ मददगार होगा.
वरीय व बुजुर्ग व्यक्तियों को मिलेगा लाभ
संयोजक कमल तनेजा ने कहा कि रोटरी संजीवनी से आसपास के वरीय व बुजुर्ग व्यक्तियों को काफी लाभ मिलेगा. रोटरी क्लब चास के सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि दिवंगम शशि तनेजा की स्मृति में तनेजा परिवार के सहयोग से शहर के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ एमआर मिश्रा द्वारा मरीज का नि:शुल्क उपचार व उन्हें नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध करायी जायेगी. इससे आस-पास के लोग लाभान्वित होंगे.ये थे मौजूद : मौके पर संजय बैद, नरेंद्र सिंह, माधुरी सिंह, पूजा बैद, डिंपल कौर, ललिता चोपड़ा, अर्चना सिंह, शैल रस्तोगी, पूनम अग्रवाल, मनोज सिंह, रितु अग्रवाल, प्रेम शंकर सिंह, विपिन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है