प्रभात खबर की पहल : रोटरी मिडटाउन कपल्स ने 150 हॉकरों को दी खाद्य सामग्री

चास : प्रभात खबर की पहल पर रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिड टाउन कपल्स की ओर से मंगलवार को चास के 150 अखबार वितरकों (हाॅकर) के बीच खाद्य सामग्री का वितरण धर्मशाला मोड़ में किया गया. दो किलो आटा, दो किलो चावल, आधा किलो दाल, एक किलो प्याज, तीन किलो आलू, सरसों तेल, नमक, हल्दी […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2020 1:47 AM

चास : प्रभात खबर की पहल पर रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिड टाउन कपल्स की ओर से मंगलवार को चास के 150 अखबार वितरकों (हाॅकर) के बीच खाद्य सामग्री का वितरण धर्मशाला मोड़ में किया गया. दो किलो आटा, दो किलो चावल, आधा किलो दाल, एक किलो प्याज, तीन किलो आलू, सरसों तेल, नमक, हल्दी पाउडर आदि दिया गया. हॉकरों ने प्रभात खबर व क्लब के सदस्यों को धन्यवाद दिया.

क्लब के अध्यक्ष अनूप त्रिपाठी ने कहा कि हॉकरों की वजह से ही हर रोज सुबह-सुबह लोगों को अखबार मिल पाता है और लोगों को आसपास की खबरें मिल पाती हैं. इस मुश्किल समय में हॉकर लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन किसी भी सामाजिक संस्था ने इनकी ओर ध्यान ही नहीं दिया. लॉक डाउन के दौरान हॉकर एहतियात बरतते हुए अपना कार्य करें.

प्रवक्ता अनूप अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब सदैव जरूरतमंदों की सहायता करता रहा है और करता रहेगा. क्लब के सदस्यों ने सामाजिक दूरी का समर्थन करते हुए लोगों को धैर्य रखने की अपील की. कार्यक्रम को सफल बनाने में नितेश अग्रवाल, गौरव लोधा, मनीष जैन, अनूप अग्रवाल, विजय लोधा, अमीषा, साजन, विकास जैन अदिति, कविता, राजा जैन, रंजन गुप्ता, मनीष केजरीवाल, शिव अग्रवाल, राहुल, अनुज आदि कायोगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version