आरपीएफ ने गुम ट्रॉली बैग यात्री को लौटाया

ऑपरेशन अमानत

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 11:58 PM

बोकारो. ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने गुरुवार को एक यात्री को छह हजार रुपये मूल्य का गुम हुआ ट्रॉली बैग सौंपा दिया. बताते चलें कि 10 अप्रैल को स्टेशन चेकिंग के दौरान एएसआइ आशीष रंजन और एलसी काजल कुमारी ने ट्राली नंबर एक पर एक लावारिस पीले-ग्रे रंग का ट्रॉली बैग देखा, जबकि टी नंबर 20839 (राजधानी एक्सप्रेस) बीकेएससी स्टेशन पर खड़ी थी. एएसआb आशीष रंजन ने पीए सिस्टम के माध्यम से घोषणा की और आस-पास के कोच के यात्रियों से पूछताछ की, बाद में सामान की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. आगे की जानकारी जीआरपीएस-बीकेएससी के साथ साझा की गयी और सामान को आरपीएफ पोस्ट बोकारो में सुरक्षित रखा गया. गुरुवार को प्रदीप कुमार नामक एक व्यक्ति बीकेएससी स्टेशन पहुंचा और एक गुम हुए ट्रॉली बैग के बारे में पूछताछ की और उचित सत्यापन और दस्तावेजीकरण के बाद ट्रॉली बैग मालिक रमेश प्रसाद त्रियार की इच्छा के अनुसार उसे सौंप दिया गया, जो बीकेएससी से एनडीएलएस तक टी/नं. 20839 में यात्रा कर रहा था और अपना सामान बीकेएससी स्टेशन पर भूल गया था सामान प्राप्त करने के बाद उसने आरपीएफ बोकारो टीम को धन्यवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version