बम मिलने की सूचना पर पहुंचा आरपीएफ का दस्ता

आइओसी परिसर में मॉक ड्रिल

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 1:42 AM

बोकारो.

इंडियन ऑयल कारपोरेशन(आइओसी) परिसर में अचानक पोस्ट कमांडर आरपीएफ बोकारो राज कुमार साव के साथ आरपीएफ जवान का एक दस्ता शुक्रवार को पहुंचा और एक बैग के समीप छानबीन शुरू कर दी. डॉग स्क्वाड व स्कैनर से आसपास के जगहों की तलाशी ली जा रही थी. वहां किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि परिसर में अचानक क्या हो गया है. आरपीएफ का बम निरोधक दस्ता क्यों आ पहुंची. तब सवालिया निगाहों से देखनेवाले कर्मियों को बताया गया कि आरपीएफ की ओर से मॉक ड्रिल किया जा रहा है. दस्ता को बताया जा रहा है कि यदि अचानक बम मिलने की सूचना मिलती है, तो उससे कैसे निपटेंगे. इसके बाद कर्मियों का तनाव कम हो गया. श्री साव ने बताया कि मॉक ड्रिल दस्ता के लिए प्रशिक्षण का हिस्सा है. हर बार आयोजित होता है. जवानों के हौसले बुलंद करने व लगातार सक्रिय रखने के लिए आयोजन किया जाता है. मौके पर सीपीएम धीरज प्रभाकर, एसएम प्लांट चंद्रमणी, एसएम प्लांट अभिषेक अनुराग, मैनेजर सेफ्टी विनय कुमार, मैनेजर मेंटेनेंस सुमन कुमार, एसआइ आरपीएफ मीना कुमारी, एएसआइ आरपीएफ राजू रजक, हेड कांस्टेबल आरपीएफ प्रमोद कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version