बोकारो में वाहन जांच के दौरान 11.18 लाख रुपये जब्त
बोकारो में वाहन जांच के दौरान 11.18 लाख रुपये जब्त
बोकारो/चंदनकियारी. बोकारो जिले में सोमवार को वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने 11 लाख 18 हजार 500 रुपये जब्त किये. लोकसभा चुनाव को देखते हुए हरला थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर अनिल कच्छप के नेतृत्व में जांच अभियान चल रहा था. सेक्टर नौ में एक मोटरसाइकिल की डिक्की से सात लाख 54 हजार 500 रुपये बरामद किये गये. श्री कच्छप ने बाइक सवार से राशि के बारे में पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह पैसे एसबीआइ बैंक जमा करने जा रहा था. श्री कच्छप ने साक्ष्य के रूप में कागजात प्रस्तुत करने को कहा. इस पर व्यक्ति ने कागजात प्रस्तुत करने में असमर्थता जतायी. इंस्पेक्टर श्री कच्छप ने फ्लाइंग स्क्वायड टीम को इस बारे में सूचना दे दी. पैसा व बाइक सवार एफएसटी के सुपुर्द कर दिया गया. साथ ही, जिला व्यय कोषांग को भी जानकारी दी गयी. वहीं चंदनकियारी थाना क्षेत्र के बरमसिया ओपी अंतर्गत मुर्गातल स्थित बंगाल बॉर्डर चेकनाका पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक चालक से तीन लाख 64 हजार 130 रुपये बरामद किये. पुलिस बाइक और नकदी जब्त कर कानूनी प्रक्रिया में जुट गयी है. बताया जाता है कि धनबाद जिले के डिगवाडीह निवासी विष्णुदेव विश्वकर्मा बाइक जेएच 10बीजे 4229 से जमशेदपुर से धनबाद की ओर जा रहा था. उसके पास के पिट्ठू बैग से 3,64,130 रुपये बरामद किये गये.