बोकारो में वाहन जांच के दौरान दो जगहों पर 2.09 लाख रुपये बरामद

वाहन जांच के दौरान दो जगहों पर 2.09 लाख रुपये बरामद. तरंगा चेकनाका पर कार से 1.40 लाख रुपये व मुर्गातल चेकनाका पर बाइक से 69 हजार रुपये जब्त हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 12:00 PM

दुगदा/चंदनकियारी. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन काफी सख्ती बरत रहा है. बोकारो जिले में वाहन जांच के दौरान दो जगहों से 2.09 लाख रुपये बरामद किये गये. बोकारो-झरिया ओपी क्षेत्र के तरंगा चेकनाका पर बुधवार को जांच के दौरान एफएसटी ने एक कार से एक लाख 40 हजार रुपये बरामद किये. कार बोकारो से टी मोड़ होते हुए धनबाद जा रही थी. इसमें सवार धनबाद के लोदना निवासी अबरार खान और आरा मोड़ निवासी इरफान अंसारी के पास से 500 रुपये के 258 नोट, 200 के 50 नोट और 100 के दस नोट मिले. मौके पर ओपी प्रभारी श्रीनिवास सिंह और दुगदा थाना प्रभारी मनीष कुमार व पुलिस के जवान मौके पर उपस्थित थे. वहीं चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत मुर्गातल स्थित बंगाल बॉर्डर के चेकनाका पर वाहन जांच के क्रम में 69 हजार रुपये बरामद किये गये. पुलिस ने बुधवार को धनबाद जिले के झरिया निवासी संतोष कुमार श्रीवास्तव के पास से रुपये बरामद किये. संतोष अपनी बाइक (जेएच 10सीओ 4991) से पुरुलिया से झरिया जा रहा था. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version