गोमिया. गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वांग दक्षिणी पंचायत की आदर्श नगर कॉलोनी में कोल व्यवसायी सुनील सिंह के बंद घर से रविवार की रात को 29 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी. चोर ताला तोड़ कर घुसे थे. सोमवार को दिन लगभग तीन बजे घर की सफाई करने के लिए कामवाली पहुंची तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला. उसने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. श्री सिंह को भी फोन किया. श्री सिंह की सूचना पर स्वांग में ही रहने वाले उनके भाई सुधीर सिंह व संधीर सिंह पहुंचे. पुलिस भी पहुंची और छानबीन की. संधीर सिंह ने बताया कि घर में सारा सामान बिखरा हुआ था. लगभग 25 लाख रुपये के जेवर और चार लाख रुपये नगदी की चोरी हुई है. चोर घर से सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गये. घर में रखे खाने-पीने की चीजें भी खा गये. थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि चोरों की धर-पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
पुत्र और पत्नी के साथ बेटी के घर गये हैं सुनील सिंह :
सुनील सिंह के एक पुत्र गौरव सिंह विवाहित हैं और जर्मनी में जॉब करते हैं. दूसरा पुत्र सौरव सिंह माता-पिता के साथ स्वांग में ही रहता है. श्री सिंह पत्नी व पुत्र सौरव सिंह के साथ 13 अगस्त को बेंगलुरु में रह रहे पुत्री व दामाद के यहां नतिनी के जन्मदिन में गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है