आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोकारो पहुंचे, तीन दिन करेंगे प्रवास
सेक्टर 3 सी के सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित है उत्तर-पूर्व क्षेत्र के स्वयंसेवकों का विकास वर्ग
बोकारो. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत सोमवार की रात 8.55 बजे बोकारो पहुंचे. श्री भागवत हवाई मार्ग से रांची और वहां से सड़क मार्ग से बोकारो पहुंचे. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोहन भागवत का काफिला बोकारो पहुंचा. आरएसएस प्रमुख सेक्टर 03 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग में स्वयंसेवकों को कर्तव्य का पाठ पढ़ायेंगे. वह तीन दिनों तक बोकारो में रहेंगे. मोहन भागवत 20 जून को विकास वर्ग को संबोधित करेंगे. सोमवार को श्री भागवत का कोई कार्यक्रम नहीं हुआ. मंगलवार से वह प्रशिक्षण का जायजा लेंगे. जानकारी के अनुसार, श्री भागवत द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षण ले रहे स्वयंसेवकों के कार्यक्रम में शामिल होंगे. हालांकि, कार्यक्रम की रूपरेखा का वृत्त सार्वजनिक नहीं किया गया है.
झारखंड के स्वयंसेवकों के लिए संघ शिक्षा वर्ग 11 जून से हुआ है शुरू :
बताते चलें कि उत्तर पूर्व (झारखंड व बिहार) क्षेत्र के स्वयंसेवकों के लिए 20 दिनों का यह वर्ग सेक्टर 03 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित हुआ है. इसी वर्ग में झारखंड के स्वयंसेवकों के लिए संघ शिक्षा वर्ग 11 जून से शुरू हुआ है. दोनों प्रशिक्षण वर्गों का एक साथ समापन 26 जून की शाम होगा. जानकारी के अनुसार, समापन सत्र में बतौर मुख्य वक्ता आरएसएस के सहसरकार्यवाह आलोक कुमार होंगे. वहीं 20 जून को पथ संचलन का कार्यक्रम होगा. 27 जून की सुबह दीक्षा समारोह के बाद सभी स्वयंसेवक घर लौटेंगे. यह वर्ग प्रतिवर्ष मई माह में लगता था, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर जून में किया गया है. इससे पहले बोकारो में इस तरह का आयोजन 2012-13 में किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है