Jharkhand news: बोकारो के रोला गांव में हाथियों का उत्पात, 9 घरों को किया क्षतिग्रस्त, खड़ी फसलों को भी रौंदा
jharkhand news: बोकारो के रोला गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान जहां 9 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, वहीं घर के पास बाड़ी में लगी फसल को भी रौंद दिया. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने हाथियों के इस झुंड को जंगल वापस भेजने में कामयाब हुए.
Jharkhand news: बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड स्थित झुमरा पहाड़ के निकट रोला गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने 9 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, पास के खेतों में खड़ी फसलों को भी रौंद दिया. गांव में हाथियों के झुंड आते ही ग्रामीण घर से बाहर भागकर अपनी जान बचायी. इस दौरान ग्रामीणों के हो-हल्ला करने के बाद हाथियों का झुंड निकट के जंगल की ओर चले गये.
बताया गया कि हाथियों के झुंड ने करीब तीन घंटे तक गांव में उत्पात मचाते रहे. इस दौरान ग्रामीणों के घरों में रखे गेहूं और धान को भी चट कर गये. वहीं, हाथियों की झुंड ने घर के पास बाड़ी में लगे आलू, प्याज समेत अन्य साग-सब्जियों को तहस- नहस कर दिया.
ग्रामीणों के मुताबिक, मंगलवार की रात ग्रामीण अपने घरों में सोये हुए थे. इसी बीच 15-16 की संख्या में जगंली हाथियों का झुंड गांंव में आ धमके. हाथियों के गांव में आते ही ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. कई ग्रामीण परिवार सहित गांव छोड़कर भाग खड़े हुए. वहीं, कुछ ग्रामीण टार्च और मशाल जलाकर तथा बाजा बजाते हुए हाथियों को भगाने में सक्रिय रहे. काफी देर के बाद हाथी गांव के पास के जगंल में चले गये.
Also Read: हजारीबाग के बड़कागांव में दादी-पाेती की दम घुटने से मौत, 3 महिलाएं घायल, जानें हादसे के कारण
इस बीच ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही चतरोचट्टी वनवीट के वनरक्षी विकास कुमार, रजा अहमद, रवि कुमार, विनोद कुमार गंझू गांव पहुंचकर क्षति का जायजा लेकर हजारीवाग पूर्वी वन प्रमंडल के वरीय अधिकारियो को सूचना दी गयी. वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम ने कहा कि वन रक्षियों द्वारा जांच-पड़ताल कर जायजा लिया गया है. वन विभाग द्वारा पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की बात कही. इन ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा है.
इन ग्रामीणों के आवास और अनाज को किया चट
बताया गया कि नारायण महतो का आवास व तीन खिड़की को क्षतिग्रस्त किया गया है. इसके अलावा तीन ड्रम में रखे गये गेेहूं और धान को चट कर गये. इसी प्रकार किशुन अगरिया, सुरेंद्र अगरिया, चमन अगरिया, कारू अगरिया, हीरामण अगरिया, महेश अगरिया, रमा अगरिया, महेश अगरिया के आवास को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. तीन-चार गांव के ग्रामीण ढोल- नगाड़ा बजाकर जगंली हाथियों को गांव से भितिया पहाड़ की ओर खदेड़कर भगा दिया. बता दें कि बीते 2020 में इसी रोला गांव में हाथियों ने एक दर्जन के करीब आवास को क्षतिग्रस्त कर दिया था. क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों द्वारा बढते उत्पात से ग्रामीण काफी भयभीत हैं और रात को रतजगा भी कर रहे थे.
रिपोर्ट : नागेश्वर, ललपनिया, बोकारो.