डिग्री कॉलेज गोमिया के बारे फैलायी जा रही अफवाह : प्राचार्या

डिग्री कॉलेज गोमिया के बारे फैलायी जा रही अफवाह : प्राचार्या

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 11:36 PM

ललपनिया. डिग्री कॉलेज गोमिया की प्राचार्या डॉ सरिता श्रीवास्तव ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि वंचित विद्यार्थी कॉलेज में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं, 22 जून तक एडमिशन का पोर्टल खुला है. कॉलेज में व्याख्याताओं की कमी नहीं है. क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलायी जा रही है. चुनाव आचार संहिता के कारण शिक्षक नहीं आ पाये. तीन-चार दिनों में शिक्षकों की कमी दूर कर ली जायेगी. इसके अलावा कॉलेज में कुछ कमियां हैं, जिसे दूर किया जा रहा है. कॉलेज परिसर में चापाकल लग गया है. दो डीप बोरिंग करा कर पानी की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. बिजली की समस्या भी दूर कर ली गयी है. भवन निर्माण के समय संवेदक द्वारा कुछ त्रुटियां की गयी. वॉश रूम में दो की जगह एक ही नल लगाया गया. खिड़कियाें में बाहर से लगे लोहे के ग्रिल काफी कमजोर हैं. कहा कि कॉलेज आवागमन पथ का निर्माण हो जाने की उम्मीद है. इसके अलावा जो कमियां हैं, उसे दूर करने के लिए उपायुक्त से मिलाया जायेगा. विधायक डॉ लंबोदर महतो के अलावा पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो से मिलकर समस्याओं के समाधान की दिशा में काम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version