BOKARO NEWS : डीएवी स्कूलों में रन फॉर डीएवी का आयोजन

BOKARO NEWS : गांधी जयंती के अवसर पर डीएवी स्कूलों में रन फॉर डीएवी और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 12:19 AM

ललपनिया. गांधी जयंती के अवसर पर डीएवी स्कूलों में रन फॉर डीएवी और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. डीएवी टीटीपीएस ललपनिया के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने टीटीपीएस परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा तक दौड़ लगायी. इसके बाद अंग्रेजी निबंध, अंग्रेजी कविता, हिंदी कविता व चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी.

तेनुघाट.

डीएवी स्कूल तेनुघाट में प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने दौड़ को हरी झंडी दिखायी. विद्यालय के मुख्य द्वार से छोटा (मोदी) चौक तक के लिए हुई दौड़ में 60 प्रतिभागी शामिल हुए. विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इसके बाद स्कूल में प्राचार्या ने गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए बच्चों को उनके सिद्धांतों का पालन करने की बात कही.

कथारा.

डीएवी स्कूल कथारा की ओर से आयोजित रन फॉर डीएवी में 100 से अधिक बच्चों सहित सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम संजय कुमार, एसओपी जयंत कुमार कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश प्रजापति, डीएवी प्राचार्य सह डीएवी झारखंड जोन जी के निदेशक विपिन राय, मजदूर नेता अजय कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने भाग लिया. जीएम कार्यालय के मुख्य गेट से कथारा ओपी तक हुई इस दौड़ को जीएम संजय कुमार ने हरी झंडी दिखायी. कथारा ओपी परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर दौड़ में प्रथम रहे 10 बच्चों को सम्मानित किया गया. आयोजन में शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, शिव प्रकाश सिंह व राहुल कुमार का योगदान रहा.

गोमिया.

डीएवी स्कूल स्वांग में भी रन फॉर डीएवी का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्राचार्या डी बनर्जी ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को तंबाकू से दूर रहने की शपथ दिलायी. लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version